- पुलिस को चकमा देने बिना रजिस्टर्ड और लावारिस गाड़िया हो रही थी तस्करी भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम ने शनिवार अलसुबह एकतापुरी स्थित अवैध शराब गोडाउन पर छापा मारते हुए हजारो लीटर अवैध शराब जप्त की है। बताया गया है की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पहले एक्यूवी 300 कार से शराब की तस्करी करने वाले एक तस्कर को पकड़ा था। कार की तलाशी में 19 पेटी शराब मिली थी। कार का रजिस्ट्रेशन भी नहीं था। पूछताछ में आरोपी ने शराब तस्करी की बात का खुलासा करते हुए यह भी बताया की वह यह माल एकतापुरी में स्थित अवैध गोडाउन से लेकर आया है। पकड़े गये आरोपी की निशानदेही पर गोडाउन पर छापा मारा गया जहॉ से 888 पेटी अवैध शराब को जब्त किया है। मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। उनके मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर अन्य की भूमिका की जांच की जा रही है। एडिशन डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि अशोका गार्डन क्षेत्र के एकतापुरी मैदान के पास काले रंग की कार से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब एवं बीयर का परिवहन किया जा रहा है। जहां से टीम रवाना की और महिन्द्रा एक्सयूवी 300 कार खड़ी दिखाई दी। कार में बैठे दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पूछताछ पर उन्होंने अपने नाम राजेश मीणा पिता टीकाराम मीणा (32) निवासी रतन कॉलोनी, करोंद और रामा अहिरवार पिता प्रेमनारायण अहिरवार (25) निवासी राजीव नगर कोटरा सुल्तानाबाद बताया। वाहन की तलाशी लेने पर पीछे की सीट एवं डिक्की में 19 पेटियों में भरी हुई अंग्रेजी शराब एवं बीयर बरामद हुई। पेटियों की जांच करने पर कुल 176.28 लीटर अवैध शराब पाई गई। आरोपियों से शराब के संबंध में वैध लाइसेंस अथवा परिवहन से संबंधित कोई दस्तावेज मांगे गए, जो वे प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि शराब उन्होंने एकतापुरी सेमरा मैदान स्थित शराब गोडाउन से ली है। इसके बाद टीम ने गोडाउन पर दबिश दी। जहां से गजेन्द्र रावत नामक व्यक्ति मिला। उससे पूछताछ करने पर उसने अवैध रूप से शराब का स्टॉक और सप्लाई करना स्वीकार लिया। तब मौके पर 888 पेटियां अंग्रेजी शराब एवं बीयर रखी पाई गई। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जुनेद / 20 दिसंबर