क्षेत्रीय
19-Dec-2025


हाथरस (ईएमएस)। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी ताकत के साथ कार्र कर रही हैं। मगर कुछ लोग पोलियो दवा का विरोध कर रहे हैं। ऐसे विरोध करने वालों को समझाने का प्रयास स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर रहे हैं। गांव सुयातखुर्द में टीकाकरण का कुछ परिवारों ने विरोध किया। जिसकी सूचना पोलियो टीम ने सामुदायिक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दलबीर सिंह रावत को दी तो उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर लोगों को जागरूक किया और बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। शुक्रवार को गांव सुसायत खुर्द में कुछ परिवार दवा को लेकर हिचक रहे थे और टीकाकरण से मना कर रहे थे। वहीं कुछ अभिभावकों को डर था कि बीमार बच्चों को दवा पिलाने से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। जब इसकी सूचना एमओआईसी को हुई तो उन्होंने मामले की गंभीरता से लिया और अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि पोलियो की खुराक न केवल स्वस्थ बल्कि सामान्य बीमार बच्चों के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित और आवश्यक है। डॉ. रावत ने परिवारों को समझाया कि पोलियो जैसी लाइलाज बीमारी से बचाव का एकमात्र रास्ता यह टीकाकरण ही है। उनके समझाने पर लोगों ने अपने बच्चों को दवा पिलाई। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक के साथ स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम मौजूद रही, जिसमें मुख्य रूप से डॉ. आनंद कुमार (सेक्टर नोडल), आकाश कौशिक (आईओ), मनीष कुमार सिंह (सेक्टर सुपरवाइजर एवं सीएचओ) मौजूद रहे। चिकित्सा अधीक्षक ने टीम को निर्देशित किया कि क्षेत्र का एक भी बच्चा दवा से वंचित न रहे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अपने पैदा होने से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाकर देश को पोलियो मुक्त बनाए रखने में सहयोग करें। ईएमएस / 19/12/2025