क्षेत्रीय
19-Dec-2025


हाथरस (ईएमएस)। डीएम अतुल वत्स ने शुक्रवार को सासनी तहसील क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम नेे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा कार्यों का जायजा लिया और ईंट-भट्टों पर जाकर पल्स पोलियो अभियान की जमीनी हकीकत परखी। निरीक्षण में खामियां मिलने पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। डीएम ने निरीक्षण की शुरुआत राष्ट्रीय राजमार्ग से की जहां एनएचएआई द्वारा किए जा रहे पैचवर्क (गड्ढा मुक्ति), रोड मार्किंग और अन्य सुरक्षा मानकों का बारीकी से देखा। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी कार्य समय सीमा के भीतर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं, ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इसके बाद जिलाधिकारी तहसील क्षेत्र के करीब आधा दर्जन ईंट-भट्टों पर पहुंचे। जहां उन्होंने पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों के टीकाकरण की स्थिति जांची। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि क्षेत्र का कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटना नहीं चाहिए और ईंट-भट्टों जैसे संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए। डीएम ने निरीक्षण के दौरान ईंट-भट्टा श्रमिकों और उनके बच्चों से भी बातचीत की, और उन्होंने देखा कि बच्चों के पास पर्याप्त गर्म कपड़े और जूते हैं या नहीं। शासन की मंशा के अनुरूप, कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि किसी भी श्रमिक का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन्हें शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान तहसील और विकास खंड स्तर के अन्य अधिकारी भी जिलाधिकारी के साथ मौजूद रहे। ईएमएस / 19/12/2025