क्षेत्रीय
19-Dec-2025


हाथरस (ईएमएस)। बीती रात करीब 3 बजे एचटी लाईन में फॉल्ट हो गया। इसके कारण कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। इससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आधी रात से ही लाइन को ठीक करने का काम शुरू कर दिया था। लगभग साढ़े छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लाइनों को दुरुस्त किया गया और विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सकी। अधिशासी अभियंता अविनाश तिवारी ने बताया कि नगला बलदेव पर एचटी लाइन में अचानक खराबी आ गई थी। जिससे लोगों को परेशानी आई। मगर अब लाइन ठीक कार्र कर रही है। वहीं बिजली गुल होने से सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कत हुई। लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई, जिससे दैनिक कार्यों में बाधा आई। एसडीओ आशीष रत्न, जेई अमित कुमार, लाइनमैन मुनेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अंकित कुमार, छोटू, रविंद्र कुमार, वासुदेव और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर लाइनों को दुरुस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ईएमएस / 19/12/2025