रायसेन।जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसते हुए सांची थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने विदिशा–भोपाल रोड पर नाकेबंदी के दौरान एक कार से 182 बोतल अंग्रेजी शराब (कुल 136.5 लीटर) जब्त करने में सफलता हासिल की की है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत ₹1 लाख 45 हजार बताई जा रही है।जबकि जब्त कार की कीमत लगभग ₹5 लाख आंकी गई है। मालूम हो कि अवैध शराब पकड़ने का काम आबकारी महकमे का होता है। लेकिन आबकारी विभाग का काम पुलिस कर रही है। आबकारी विभाग का भारी भरकम अमला हर महीने मोटी पगार लेकर निठल्ला साबित हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई दिनांक 17 दिसंबर 2025 की रात 9.45 बजे से 10.15 बजे के बीच की गई। थाना सांची क्षेत्र अंतर्गत जैनश्री होटल से लगभग 1 किलोमीटर उत्तर, विदिशा–भोपाल रोड पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कार क्रमांक MP 04 CK 0903 को रोका गया, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें अवैध रूप से परिवहन की जा रही अंग्रेजी शराब की 182 बोतलें बरामद की गईं। मामले में थाना सांची में अप.क्र. 234/2025 के तहत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण की कायमी 18 दिसंबर 2025 को रात 3.59 बजे की गई। इस मामले में फरियादी शासन की ओर से सउनि चंद्रपाल सिंह थाना सांची हैं। फिलहाल कार चालक अज्ञात है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह मामला अवैध शराब माफिया से जुड़ा हो सकता है, जिसकी जांच गहनता से की जा रही है। सांची थाना प्रभारी जे पी त्रिपाठी का कहना हे फरार आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी तथा यह भी पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से लाई गई और कहां सप्लाई की जानी थी। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। kishor verma ems raisen 19/12/2025