रायसेन । पुलिस ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत 2 वर्ष बाद अपहृत बालिका को परिजनों से मिलाया गया। एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि थाना गोहरगंज क्षेत्र में दिनांक 22 मार्च 2023 को रिपोर्ट कर्ता करम सिंह भील द्वारा उसकी 17 वर्षीय बालिका के अज्ञात आरोपी द्वारा अपहरण किए जाने के आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उक्त रिपोर्ट पर थाना गोहरगंज में अपराध क्रमांक XX/2023 धारा 363 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस द्वारा बालिका को उसके माता-पिता से सुरक्षित रूप से मिलवाया गया। लगभग 2 वर्ष बाद बालिका के वापस मिलने पर परिजनों द्वारा भावुक होकर रायसेन पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया। kishor verma ems raisen 19/12/2028