क्षेत्रीय
20-Dec-2025
...


- खुदावली और मगरौनी में हुआ विराट हिंदू सम्मेलन - हिंदू सम्मेलन में समाज के प्रमुखजन एवं संतगण हुए एकत्रित शिवपुरी (ईएमएस)। शिवपुरी जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले में विराट हिंदू सम्मेलन को आयोजन भी किया जा रहा है। शिवपुरी जिले में खुदावली और मगरौनी में शनिवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान इस सम्मेलन में समाज की सामूहिक शक्ति के प्रकटीकरण पर जोर दिया गया। इस सम्मेलन में समाज के प्रमुखजनों के अलावा संतगण मौजूद रहे जिनके द्वारा यहां हिंदू सम्मेलन में सामाजिक एकता का भाव प्रदर्शित किया। जिले के खुदावली और मगरौनी में आयोजित हिंदू सम्मेलन में सनातन संस्कृति पर जोर दिया गया। इस मौके पर अनेकता में एकता का भाव जागरण कर संपूर्ण मानव समाज को एक सूत्र में पिरोने का आह्वान किया। हिंदू सम्मेलन में मौजूद वक्तओं द्वारा भारतीय वैदिक संस्कृति द्वारा संपूर्ण मानव समाज को एक सूत्र में बांधने पर बल दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा गया कि सदा विश्व का कल्याण चाहने वाली सनातन संस्कृति को लाया जाए जिसे विश्व का कल्याण हो। इस मौके पर संपूर्ण हिंदू समाजजनों को सभी प्रकार के भेदभाव से ऊपर उठकर सभी से एकजुट होने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदु समाज के लोग मौजूद रहे। 21 दिसंबर को यहां पर होंगे हिंदू सम्मेलन आयोजित- शिवपुरी जिले में इस समय विभिन्न स्थानों पर हिंदू सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में 21 दिसंबर को शिवपुरी नगर में सिदेश्वर के गुरु गोरखनाथ मंदिर पर आयोजित होगा। इसी तरह कोलारस में लुकवासा मंडल में जैन मैरेज गार्डन में आयोजित होगा। बदरवास के खतौरा मंडल में परी मिलन मैरेज गार्डन में विराट हिंदु सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। रंजीत गुप्ता/ईएमएस/20/12/2025