क्षेत्रीय
20-Dec-2025
...


देवरी/सागर (ईएमएस)। बीकेपी कॉलेज देवरी में आज शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सहजपुर के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय का भ्रमण किया l जिसमें विद्यार्थियों को महाविद्यालय की व्याखाता प्रियांशी जैन ने फार्मेसी पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी प्रदान की इसके साथ ही हेमलता दुबे ने महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया, साथ ही कौशल्या कुर्मी एवं रिया गुप्ता ने कंप्यूटर संबंधी विस्तृत जानकारी दी l भ्रमण के दौरान सहजपुर स्कूल से विद्यार्थियों के साथ देवेंद्र पटेल,दिनेश लोधी, साक्षी पांडेय,हीरा ठाकुर , राजेश्वरी राजपूत , एवं दीक्षा फौजदार, उपस्थित रहे l महाविद्यालय भ्रमण के पश्चात् महाविद्यालय के संचालक डॉक्टर अवनीश मिश्रा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और साथ आए शिक्षकों को सम्मानित किया। इस विजिट में महाविद्यालय से संतोष तिवारी, शनि तिवारी, माधव नेमा, सुनील दुबे, शिवम शर्मा, आशुतोष उपाध्याय , संदीप दुबे, योगेश पाठक, प्रतिभा पांडे, ऋतु मिश्रा ,अंकिता राय, सत्यवती विश्वकर्मा, बुशरा खान, श्रुति चौरसिया , प्रियांशी लोधी, रितिका लोधी,खुशबू मिश्रा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा । निखिल सोधिया/ईएमएस/20/12/2025