राज्य
20-Dec-2025


:: मंत्री विजयवर्गीय होंगे मुख्य अतिथि :: इंदौर (ईएमएस)। फतेहपुरिया समाज द्वारा 56 भोग, श्रृंगार दर्शन एवं सम्मान समारोह का आयोजन रविवार, 21 दिसंबर को शाम 5 बजे से मल्हारगंज स्थित समाज भवन में किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और समाजसेवी विनोद अग्रवाल (तिरुपति ग्रुप) मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। समाज के अध्यक्ष कैलाश बिदासरिया और मंत्री चंद्रकुमार अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर समाज की पांच वरिष्ठ विभूतियों - अरुण कुमार चोखानी, ओमप्रकाश चायवाले, बनवारी लाल जाजोदिया, राजेंद्र गर्ग और श्रीमती गीता देवी जाजोदिया का विशेष सम्मान किया जाएगा। आयोजन समिति ने पर्यावरण संरक्षण और यातायात प्रबंधन की दिशा में पहल करते हुए समाजबंधुओं से व्हीकल पूलिंग (एक वाहन में समूह के साथ आने) का आग्रह किया है, ताकि लोक परिवहन को बढ़ावा मिल सके। प्रकाश/20 दिसम्बर 2025