:: 35 कॉलोनियों के 60 हजार रहवासियों का सफर होगा सुगम; ₹3 करोड़ की लागत से 7 माह में पूरा हुआ निर्माण :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की वर्षों पुरानी यातायात समस्या का रविवार, 21 दिसंबर को स्थायी समाधान होने जा रहा है। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य और सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में बहुप्रतीक्षित सिंगापुर टाउनशिप रेलवे अंडरपास का लोकार्पण किया जाएगा। एबी रोड से तलावली चांदा स्थित सिंगापुर टाउनशिप के समीप नवनिर्मित यह रेलवे अंडरपास लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। मंत्री सिलावट ने बताया कि क्षेत्र की तेजी से बढ़ती आबादी को देखते हुए पहले से निर्मित एकल अंडरपास अपर्याप्त साबित हो रहा था, जिसके कारण नागरिकों को घंटों जाम और आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जनहित को सर्वोपरि रखते हुए पिछले 7 महीनों में युद्धस्तर पर कार्य कर एक अतिरिक्त नवीन अंडरपास का निर्माण पूर्ण किया गया है। अब दो अंडरपास उपलब्ध होने से यातायात का दबाव विभाजित हो जाएगा और आने-जाने के लिए पृथक रास्तों का उपयोग किया जा सकेगा। इस बुनियादी ढांचे के पूर्ण होने से सिंगापुर टाउनशिप सहित आसपास की 35 से अधिक कॉलोनियों के लगभग 60 हजार से अधिक रहवासियों को सीधा लाभ मिलेगा। यह न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति देगा। लोकार्पण समारोह में शहर के अन्य जनप्रतिनिधि, रेलवे व निगम के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी उपस्थित रहेंगे। मंत्री सिलावट ने इसे क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के विस्तार में एक बड़ा मील का पत्थर बताते हुए कहा कि राज्य सरकार नागरिकों को बाधा रहित सड़क संपर्क और बेहतर सुविधाएं देने के लिए संकल्पित है। प्रकाश/20 दिसम्बर 2025