लेखपाल को निलम्बित करते हुए दिये विभागीय जांच के आदेश हरिद्वार (ईएमएस)। पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल (राज्यमंत्री) उपाध्यक्ष समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति, उत्तराखण्ड सरकार की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम गदरजुड्डा में सरकार गरीब के द्वार-सरकार किसान के द्वार, बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर समाज कल्याण शिविर में श्रीमती शारदा उप निरीक्षक क्षे= थीथकीकवादपुर तहसील रूड़की द्वारा असत्य जानकारी दिये जाने पर राज्यमं=ी देशराज कर्णवाल ने ज्वाइंट मजिस्टेट, रूड़की, हरिद्वार को प= प्रेषित कर लेखपाल श्रीमती शारदा पर असत्य जानकारी देने एवं भ्रष्टाचारी कार्यप्रणाली पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने की मांग की थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपक रामचन्द शेट, ज्वाइंट मजिस्टेट, रूड़की, हरिद्वार ने लेखपाल श्रीमती शारदा को तत्काल प्रभाव से निलम्बन के आदेश जारी करते हुए इस बाबत संबंधित अधिकारियों को जांच के लिए आदेशित किया गया है। गौरतलब है कि ज्वाइंट मजिस्टेट, रूड़की, हरिद्वार को दिये प= में पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल द्धराज्यमं=ीऋ उपाध्यक्ष समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति, उत्तराखण्ड सरकार ने अवगत कराया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न समाज कल्याण योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर मौजूद व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश एवं अनुमोदन से जनपद की तीनों आरक्षित विधानसभा क्षेत्रें के प्रत्येक गांव में सरकार गरीब के द्वार, सरकार के द्वार, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, जिनमें वह स्वयं प्रत्येक शिविर में उपस्थित हो रहे हैं। इसी क्रम में विगत दिवस 18 दिसम्बर 2025 को रूड़की तहसील अंतर्गत ग्राम थीथकी में शिविर आयोजित किया गया था। देशराज कर्णवाल ने कहा कि अत्यन्त दुःख के साथ आपको अवगत कराना पड़ रहा है कि शिविर के दौरान सभी किसान भाईयों एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाली गरीब मजदूरों ने सार्वजनिक रूप से अवगत कराया कि ग्राम थीथकी की लेखपाल श्रीमती शारदा देवी जिनके खिलाफ पूर्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायतें मिलती चली आती है, वह जनता से फोन पर बात नहीं करती है और यदि फोन उठाती है तो कहती है कि तहसील में आकर बात करो और तब वह बिना रिश्वत लिए काम नहीं करती। शिविर में ग्राम थीथकी और गदरजुड्डा के अनेक छा= जो छा=वृत्ति के पा= है, उनके माता-पिता द्वारा अवगत कराया गया कि उन्होंने आय प्रमाण प= के लिए आवेदन किया हुआ है परन्तु उन पर अब लेखपाल की रिपोर्ट नहीं लगी है और छात्रवृत्ति के लिए आवेदन का समय निकलने वाला है तथा आय प्रमाण प= के अभाव में वे लोग छात्रवृत्ति हेतु आवेदन नहीं कर पाएंगे। इस बाबत मैंने जब शिविर में उपस्थित लेखपाल शारदा देवी से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि अभी पोर्टल बंद चल रहा है। कुछ देर इंतजार करने के बावजूद 1 घण्टे पश्चात जब मेरे द्वारा उनसे बात की गयी तो उन्होंने पोर्टल अभी भी बंद होने का बहाना बनाया। इस विषय पर जब मेरे द्वारा सीएससी सेन्टर एवं तहसीलदार रूड़की कार्यालय पर फोन के माध्यम से जानकारी ली गयी तो उनके द्वारा पोर्टल चालू होने की बात कहीं गयी। उन्होंने रूड़की ज्वाइंट मजिस्टेट महोदय को बताया कि पोर्टल चालू होने एवं 1 दिन बीत जाने के बावजूद भी लेखपाल श्रीमती शारदा देवी द्वारा अभी तक इस विषय पर काम नहीं किया गया है जिसके चलते छा=वृत्ति हेतु आवेदन करने वाले छात्रें के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिससे जनता में प्रदेश सरकार एवं विभाग की छवि धूमिल हो रही है। उक्त शिकायती प= का संज्ञान लेते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने श्रीमती शारदा देवी, उपनिरीक्षक क्षे= थीथकीकवादपुर तहसील रूड़की को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर रजिस्ट्रार कानूनगो अनुभाग तहसील रूड़की से सम्बद्ध कर दिया साथ ही अग्रिम आदेश तक अतुल देव राजस्व उपनिरीक्षक क्षे= लिब्बरहेड़ी तहसील रूड़की को क्षेत्र का कार्यभार सौंपा है। (फोटो-16) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/20 दिसंबर 2025