इन्दौर (ईएमएस) फतेहपुरिया समाज का 56 भोग, श्रृंगार दर्शन एवं सम्मान समारोह आज रविवार 21 दिसंबर को सांय 5 बजे से मल्हारगंज थाने के पास स्थित फतेहपुरिया समाज भवन पर राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं समाजसेवी विनोद अग्रवाल (तिरुपति बेग) के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया है। समाज के अध्यक्ष कैलाश बिदासरिया, मंत्री चंद्रकुमार अग्रवाल, प्रमुख संयोजक देवकीनंदन सिंघानिया एवं हुकमचंद अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों, अरुण कुमार चोखानी, ओमप्रकाश चायवाले, बनवारी लाल जाजोदिया, राजेंद्र गर्ग उषाराज, श्रीमती गीता देवी सत्यनारायण जाजोदिया का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम समन्वयक अरविन्द बागड़ी एवं नंदकिशोर कंदोई ने समाजबंधुओं से आग्रह किया है कि वे अपने पड़ोस में रहने वाले समाजबंधुओं से संपर्क कर एक वाहन में क्षमता के अनुरूप बंधुओं के साथ कार्यक्रम स्थल तक आएं। इससे लोक परिवहन को भी प्रोत्साहन मिलेगा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सहयोग मिलेगा। आनन्द पुरोहित/ 20 दिसंबर 2025