राज्य
20-Dec-2025


इंदौर (ईएमएस)। देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन रविवार, 21 दिसम्बर को इंदौर के अल्पप्रवास पर रहेंगे। वे यहाँ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने आ रहे हैं। राज्य शासन द्वारा उपराष्ट्रपति की गरिमामय अगवानी, विदाई और सत्कार के लिए प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को मिनिस्टर-इन-वेटिंग नामांकित किया गया है। निर्धारित प्रोटोकॉल और कार्यक्रम के अनुसार, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन दोपहर 2:20 बजे विशेष विमान से इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। हवाई अड्डे पर मंत्री सिलावट सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 2:50 बजे डेली कॉलेज स्थित धीरूभाई अंबानी ऑडिटोरियम पहुंचेंगे, जहाँ वे अटल फाउंडेशन द्वारा आयोजित शून्य से शतक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस समारोह में उनके साथ प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मंच साझा करेंगे। उपराष्ट्रपति कार्यक्रम के समापन के पश्चात शाम 4:15 बजे हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके प्रवास को देखते हुए एयरपोर्ट से लेकर डेली कॉलेज तक सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं और पुलिस प्रशासन द्वारा कारकेड का रिहर्सल भी किया गया है। मिनिस्टर-इन-वेटिंग के रूप में सिलावट हवाई अड्डे पर उपराष्ट्रपति की विदाई के दौरान भी उपस्थित रहेंगे। प्रकाश/20 दिसम्बर 2025