राज्य
21-Dec-2025
...


बिलासपुर (ईएमएस)। सरकंडा थाना क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले बदमाशों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक साथ छह असामाजिक तत्वों को दबोच लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के स्पष्ट निर्देशों के तहत की गई इस प्रतिबंधात्मक कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय अराजक तत्वों में हडक़ंप मच गया है। पुलिस के अनुसार, लंबे समय से यह सभी आरोपी क्षेत्र में विवाद, भय और असामाजिक गतिविधियों के लिए कुख्यात थे। लगातार मिल रही शिकायतों और गोपनीय सूचना के आधार पर थाना सरकंडा पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपियों में अशोक नगर, लिंगयाडीह और मगरपारा जैसे संवेदनशील इलाकों के निवासी शामिल हैं, जिनकी गतिविधियों से स्थानीय नागरिकों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ था। पुलिस ने सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत किया है। प्रशासन का साफ कहना है कि क्षेत्र में शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। सरकंडा पुलिस की इस कार्रवाई को आम नागरिकों ने राहत की सांस के रूप में देखा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ऐसे तत्वों की पहचान कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई और तेज की जाएगी, ताकि इलाके में अमन-चैन और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह कायम रह सके। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 21 दिसंबर 2025