इन्दौर (ईएमएस) 40 लाख की धोखाधड़ी के एक सनसनीखेज मामले में पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला सराफा थाना क्षेत्र का है जहां करीब दो माह पहले ही दुकान खोलने वाले ज्वेलर्स के साथ यह वारदात हुई। जिसमें उसे आरोपी 60 लाख रुपए में आधा किलो सोना खरीदने के नाम पर सिर्फ 20 लाख देकर सोना लें फरार हो गया। सराफा थाना पुलिस के अनुसार मुकेश पिता मुरारीलाल अग्रवाल निवासी ऊषा नगर ने पुलिस को दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि 28 नवंबर को शांतिलाल सावरिया उनकी दुकान पर आए और सोने का सौदा करते आधा किलो सोना 60 लाख रुपए में खरीदना तय हुआ। मौके पर शांतिलाल ने 20 लाख रुपए नकद देते बाकी 40 लाख रुपए अपनी दुकान से देने की बात कही। जिस पर विश्वास करते उसने अपने कर्मचारी हरेराम और वरुण को सोने के साथ शांतिलाल की दुकान पर भेजा। वहां शांतिलाल उनसे सोना अंदर तिजोरी में रखने का कह रुपए लाने की बात कहते अन्दर चला गया। मुकेश ने शिकायत में पुलिस को बताया कि जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो कर्मचारी ने अंदर जाकर देखा, तब उसे पता चला कि दुकान में पीछे की ओर एक और दरवाजा है, जिससे निकलकर शांतिलाल फरार हो चुका था। पहले पुलिस ने मामले में आवेदन ले लिया था लेकिन मुकेश अग्रवाल द्वारा पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में शांतिलाल सांवरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 21 दिसंबर 2025