राज्य
24-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली पुलिस ने चांदनी चौक की दुकानों के क्यूआर कोड बदलकर ठगी करने वाले 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने तमिल फिल्म वेट्टैयन से प्रेरित होकर ग्राहकों के लाखों रुपये अपने खाते में ट्रांसफर किए। दिल्ली पुलिस ने एक अनोखे साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ किया है। जहां एक 19 साल के लड़के ने तमिल फिल्म से प्रेरित होकर ठगी का नया तरीका खोज लिया और कई लोगों को चूना लगाया। ये लड़का चांदनी चौक की दुकानों के क्यूआर कोड बदलकर ग्राहकों के पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर रहा था। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 13 दिसंबर को चांदनी चौक की एक बुटीक में एक ग्राहक ने 2.5 लाख रुपये का लहंगा खरीदा। उन्होंने यूपीआई से दो बार पेमेंट किया। पहले 90 हजार रुपये और फिर 50 हजार रुपये। क्यूआर कोड स्कैन करने पर ट्रांजेक्शन सफल दिखा और ग्राहक ने स्क्रीनशॉट भी लिया। लेकिन दुकानदार ने बताया कि पैसे उनके अकाउंट में नहीं आए। इसके बाद ग्राहक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दुकान की जांच की, बिलिंग सिस्टम और पेमेंट प्रोसेस चेक किया। साथ ही ग्राहक, दुकान मालिक और स्टाफ के बयान दर्ज किए। यूपीआई ट्रांजेक्शन की तकनीकी जांच से पता चला कि पैसे एक अनजान बैंक अकाउंट में चले गए। डिजिटल ट्रेल और बैंक रिकॉर्ड्स के आधार पर यह अकाउंट राजस्थान से जुड़ा पाया गया। पुलिस ने इंटर-स्टेट ऑपरेशन चलाया और जयपुर के चाकसू इलाके से 19 साल के मनीष वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/24/दिसंबर/2025