राज्य
24-Dec-2025
...


40 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन जबलपुर, (ईएमएस)। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पनागर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नरेन्द्रपुर, महगवां और तिलगवां सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इन विकास कार्यों में प्रमुख रूप से सड़कों और पुलों के निर्माण को शामिल किया गया है, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और बुनियादी सुविधाओं को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर विधायक सुशील तिवारी इंदू, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, अभय सिंह सहित अनेक स्थानीय पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री सिंह ने बताया कि 1998.14 लाख रुपये की लागत से 10 किलोमीटर लंबी नरेन्द्रपुर से जबलपुर–दमोह मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा 415.20 लाख रुपये की लागत से 3 किलोमीटर लंबी महगवां–परियट–झुरझुरू मार्ग तथा 265.57 लाख रुपये की लागत से तिलगवां से छितरी मार्ग का भूमिपूजन किया गया। वहीं 13 करोड़ रुपये की लागत से बने बघोड़ा पुल का लोकार्पण भी किया गया, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। दो वर्षों में 350 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत.... नरेन्द्रपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि केवल दो वर्षों में पनागर विधानसभा में लगभग 350 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं, जो पहले कभी संभव नहीं हो पाए थे। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 20 वर्षों तक सांसद के रूप में सेवा करने और अब लोक निर्माण मंत्री का दायित्व सौंपे जाने के लिए वे जिले की जनता के ऋणी हैं। लोक निर्माण से लोक कल्याण तक का संकल्प... मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग को लोक कल्याण से जोड़ने का संकल्प लिया है। जिले में हो रहे सभी अधोसंरचनात्मक विकास कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएंगे। उन्होंने विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचारों की जानकारी देते हुए कहा कि सड़क निर्माण के लिए जिस स्थान से मिट्टी लाई जाएगी, वहां लोक कल्याण सरोवर का निर्माण किया जाएगा। एक मीटर से अधिक व्यास वाले पेड़ों की कटाई नहीं की जाएगी, बल्कि उन्हें सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। इसके साथ ही सड़कों के किनारे रिचार्ज वेल बनाए जाएंगे, ताकि जल स्तर को बनाए रखा जा सके। विधायक ने विकास कार्यों को बताया जनता के लिए राहत....... क्षेत्रीय विधायक सुशील तिवारी ‘इंदु’ ने कहा कि अब गांवों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं और पक्की सड़कों का जाल बिछ रहा है। सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से जनता को बड़ी राहत मिल रही है। जनता की भावना को ध्यान में रखते हुए आगे भी विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विकासवादी सोच को जनता के समक्ष रखा। समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे होंगे कार्य कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि सभी सड़कें बरसात के पूर्व और उच्च गुणवत्ता के साथ बनाई जाएंगी। उन्होंने बनने वाली सड़कों की विशेषताओं की जानकारी भी दी। शहबाज रहमानी / 24 दिसंबर 2025/ 7.30