वरिष्ठ नागरिक से 27 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन जबलपुर, (ईएमएस)। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जबलपुर से तिरुपति–श्री कालहस्ती तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कलेक्टर कार्यालय की धर्मस्व शाखा के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर निर्धारित की गई है। चयनित तीर्थ यात्रियों के लिए जबलपुर से स्पेशल ट्रेन 10 जनवरी को रवाना होगी, जिसमें जबलपुर जिले के यात्रियों के लिए 300 सीटें आरक्षित की गई हैं। योजना के तहत यात्रा के इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों को आवेदन दो प्रतियों में प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्र तहसील स्तर पर तहसीलदार रांझी, गोरखपुर, अधारताल, सिहोरा, पाटन, मंझौली, कुंडम, पनागर, शहपुरा तथा जबलपुर कार्यालयों में जमा किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी अथवा संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय में भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन के साथ मूल निवासी होने के प्रमाण के रूप में राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, विद्युत देयक, मतदाता पहचान पत्र या शस्त्र लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा। साथ ही आधार कार्ड की छायाप्रति और नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो भी आवेदन पत्र के साथ देना होगा। शासन द्वारा मान्य अन्य दस्तावेज भी स्वीकार्य होंगे। तिरुपति–श्री कालहस्ती तीर्थ यात्रा के लिए वे वरिष्ठ नागरिक पात्र नहीं होंगे, जिन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत पिछले पांच वर्षों के भीतर किसी भी तीर्थ की यात्रा की हो। ऐसे सभी आवेदकों को आवेदन के साथ यह घोषणा पत्र संलग्न करना होगा कि उन्होंने विगत पांच वर्षों में योजना के अंतर्गत कोई तीर्थ यात्रा नहीं की है। प्रशासन ने पात्र वरिष्ठ नागरिकों से समय-सीमा के भीतर आवेदन करने की अपील की है, ताकि चयन प्रक्रिया समय पर पूरी कर यात्रा की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें। शहबाज रहमानी / 24 दिसंबर 2025/ 7.30