राज्य
24-Dec-2025


गोरखपुर(ईएमएस)। गोरखपुर में इलाज कराने गई महिला से रेप का मामला सामने आया। आरोप है कि न्यूड वीडियो बनाकर 3 महीने तक ब्लैकमेल किया। महिला ने पुलिस को बताया- मैं मेडिकल स्टोर पर इलाज कराने गई थी। संचालक ने घबराहट की दवा बताकर बेहोशी की दवा पिला दी। मेडिकल स्टोर बंद करके रेप किया। संचालक ने वीडियो बना लिया। होश आने पर महिला ने रोते हुए पुलिस से शिकायत करने की बात कही। मेडिकल स्टोर संचालक ने धमकी दी कि अगर शिकायत करोगी तो वीडियो वायरल कर दूंगा। इसके बाद संचालक वीडियो से ब्लैकमेल कर 3 महीने तक जबरन महिला से शारीरिक संबंध बनाता रहा। महिला का पति दुबई में रहता है। 3 बच्चे हैं। परेशान होकर महिला ने भी शारीरिक संबंध बनाते हुए चुपके से वीडियो बना लिया, फिर थाने जाकर पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने 21 दिसंबर को मेडिकल स्टोर संचालक किशुन गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। विनोद उपाध्याय / 24 दिसम्बर, 2025