इन्दौर (ईएमएस) एमजी रोड स्थित तांबे सभागृह में वरिष्ठ रंगकर्मी स्व. अच्युत पोत्दार की स्मृति में एक दिवसीय नाट्य अभिवाचन महोत्सव का आयोजन आज किया जाएगा। आयोजन महाराष्ट्र साहित्य सभा, इंदौर के प्रतिष्ठित 64वें शारदोत्सव के तहत आयोजित किया जा रहा है। शारदोत्सव कार्याध्यक्ष आरएस पाटिल सचिव विनीता धर्म, सयोजक मिलिंद देशपांडे एवं प्रचार प्रमुख मृगेन गदेवाड़ीकर ने बताया कि आज 25 दिसंबर को सायं 4 बजे ख्यात रंगकर्मी अरुण खळे एवं संस्कृतिकर्मी अविनाश मोतीवाले महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद नाटक गायन की पहली प्रस्तुति संस्था नाट्य भारती के निदेशक श्रीराम जोग (हृदयाची गाणी), संस्था संवाद मंडली के निदेशक संजीव दिघे (ब्लॉक वृकारी), संस्था अहिल्या नाट्य मंडली की निदेशक रूपाली रुद्र दुबे (संध्या छाया), संस्था अष्टरंग के निदेशक अनिल चापेकर (मित्र), संस्था नटरंग उत्सव के निदेशक पंकज वागले (सावरकर एवं मृत्यु संवाद) की होगी और समापन प्रस्तुति संस्था पथिक के निदेशक सतीश श्रोत्रि की प्रस्तुति (चल ऐश कर ले) के साथ नाटक गायन उत्सव का समापन होगा। आनन्द पुरोहित/ 24 दिसंबर 2025