केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह होंगे शामिल नरसिंहपुर,(ईएमएस)। प्रदेश में निवेश एवं रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश’ ग्रोथ समिट का आयोजन 25 दिसंबर को ग्वालियर मेला ग्राउंड में किया जाएगा। कार्यक्रम प्रातः 11:30 बजे से आयोजित होगा। इसमें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम के दौरान उच्च रोजगार सृजन करने वाले उद्यमियों का सम्मान, औद्योगिक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन, प्रोत्साहन राशि का वितरण, औद्योगिक भूमि आवंटन, ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारंभ तथा ई-ज़ीरो एफआईआर प्रणाली का लोकार्पण किया जाएगा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर ‘निवेश से रोजगार’ विषय पर लगभग 45 हजार वर्गफुट क्षेत्र में भव्य प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी में ओडीओपी उत्पाद, जीआई टैग उत्पाद, सफल स्टार्टअप्स तथा लगभग दो लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। समिट में गोदरेज, ग्रीनको, वर्धमान ग्रुप, जेके टायर्स, डाबर, बीपीसीएल सहित विभिन्न प्रमुख उद्योग समूहों के प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे। यह जानकारी महाप्रबंधक उद्योग श्री पंकज सिंह पटेल द्वारा दी गयी। ईएमएस/राहुल वासनिक/ 24 दिसंबर 2025