महापौर ने जांच कमेठी बनाने दिए निर्देश, समस्याएं हल होने के बाद मिलेगा प्रमाणपत्र छिंदवाड़ा (ईएमएस)। नगर पालिक निगम में बुधवार को महापौर विक्रम अहके की अध्यक्षता में लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा किए जा रहे सीवरेज कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा की गई लापरवाही व मानमानी के खिलाफ पार्षदों का गुस्सा फुटा, पार्षदोंं ने बीच बैठक में फोटो, वीडिय़ों के माध्यम से लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा किए गए गुणवत्ताहीन कार्य, नियमों को ताक पर रखकर किए गए कार्य, सहित कंपनी द्वारा लापरवाही पूर्वक किए गए कार्यों की सबसे के सामने रखा। इसी बीच लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन व पार्षदों के बीच सीवरजे कार्य को लेकर जमकर बहस बाजी हुई। पार्षदों ने कंपनी के कर्मचारियों से लापरवाही पूर्वक किए गए कार्यों के सवाल किए, जिसका जवाब कंपनी के कर्मचारियों द्वारा संतोषजनक नही दिया गया। कर्मचारियों द्वारा इस तरह जवाब दिया जा रहा था मानों इन कर्मचारियों के पास इस कार्य की कोई जानकारी ही न हो। बैठक में सभी पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याएं रखी कहीं नहीं जुड़ी लाईन, तो कहीं नालियों में डाली गई पाईपलाईन कंपनी द्वारा भले ही कार्य पूर्ण होने का दवा किया जा रहा हो लेकिन बैठक में पार्षदों ने जब अपने अपने वार्ड की समस्याएं बताई तो यह बात सामने आई है कि अब भी कई वार्ड ऐसे भी है। जहां सीवरेज की लाईन तो डाल दी गई है। लेकिन लाइनों को चैम्बरों से जोड़ा ही नहीं गया। इतना ही नहीं अधिकांश वार्डों में चैम्बर ओवरफ्लों होने लगे है। जिसकी वजह से चैम्बरों का गंदा पानी घरों में घुस रहा है वहीं सडक़ों पर बह रहा है। इतना ही नहीं लक्ष्मी कंंस्ट्रक्शन द्वारा नालियों में पाईपलाइन डाली गई है। जिसकी वजह से निगम कर्मचारी नालियों की सफाई नहीं कर पा रहे है। और नालियां भर गई है। इसी तरह कंपनी द्वारा सडक़ों के बीचों बीच बनाए गए चैम्बर भी नियमों को ताक परखकर बनाए गए है। लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कर्मचारियों व पार्षदों में तीखीं नोकझोक बैठक में जब पार्षदों द्वारा अपने अपने वार्ड में लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा किए गए कार्यों की लापरवाही गिनाई जा रही थी। इसी बीच लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों व पार्षदों के बीच तीखीं नोकझोक भी हुई। नोकझोक बढ़ती इसके पहले ही नगर निगम के अधिकारियों ने बहस को शांत कराया। पार्षदों का कहना है कि लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा वार्डों में रेस्टोरेशन का कार्य, चैम्बर ऊंचे नीचे, नालियों में पाईप लाईन, जैसे कार्य किए गए है जिसकी वजह से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसका सामना हमे करना होता है। कंपनी के कर्मचारियों को फोन लगाने पर भी फोन नहीं उठता है। जांच के लिए बनाई जाएगी कमेटी महापौर विक्रम अहके ने निर्देश दिए कि सभी वार्डों में संबंधित इंजीनियर, वार्ड दरोगा एवं पार्षद संयुक्त रूप से सीवरेज पाइपलाइन कार्यों की जांच करेंगे। चिन्हित सुधार स्थलों की रिपोर्ट एक माह में प्रस्तुत की जाएगी, जिसके आधार पर लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा शीघ्र सुधार कार्य कराया जाएगा। महापौर ने बैठक में सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी 48 वार्डों के पार्षदों की सहमति के बाद ही सीवरेज परियोजना का पूर्णता प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। यदि एक भी पार्षद असंतुष्ट तो पूर्णता प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जाएगा। ईएमएस/मोहने/ 24 दिसंबर 2025