क्षेत्रीय
24-Dec-2025


एबीवीपी के ५८वें प्रांत अधिवेशन का हुआ शुभारंभ, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार छिंदवाड़ा (ईएमएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महाकौशल प्रांत के 58 वे प्रांत अधिवेशन का शुभारंभ बुधवार को प्रांत अध्यक्ष डॉ सुनील पांडेय एवं प्रांत मंत्री माखन शर्मा ने ध्वजारोहण के साथ किया। तत्पश्चात प्रांत मंत्री माखन शर्मा ने वर्ष भर किए गए कार्यों एवं अभियानों का उल्लेख किया । अभाविप महाकोशल के 58वें प्रांत अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मुख्य अतिथि के रूप में एवं अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रघुराज किशोर तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उच्च शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने ज्ञान के आधार पर भारत पुन: विश्वगुरु के पद पर आसीन होगा, अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रघुराज तिवारी ने युवाओ में ऊर्जा भरते हुए कहा कि जो लोग कहते हैं की हर घर से हिडमा निकलेगा हम उन्हें कहते हैं की हर घर से बिरसा निकलेगा क्यूंकि देश के युवा भगवान बिरसा मुंडा के अनुयायी है। प्रांत अध्यक्ष डॉ सुनील पांडे ने बताया की हम सभी के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि लम्बी अवधी के बाद विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस परंपरागत प्रांत अधिवेशन का आयोजन ऐतिहासिक, धार्मिक, जनजातीय गौरव और औद्योगिक महत्वता रखने वाले छिंदवाड़ा में हो रहा हैं । कार्यक्रम के मंच पर प्रांत अध्यक्ष डॉ सुनील पांडे, नव निर्वाचित प्रांत मंत्री सुभ्रत बाझल, स्वागत समिति के अध्यक्ष राजेश दारा जुनेजा, स्वागत समिति के सचिव भारत घाई ,नगर अध्यक्ष डॉ रानी साहू ,नगर मंत्री कुणाल निखाड़े उपस्थित रहे । ईएमएस/मोहने/ 24 दिसंबर 2025