पास कराने के नाम पर मांगे जा रहे रूपए छिंदवाड़ा (ईएमएस)। मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए यह खबर पढऩा जरूरी है। इन दिनों जिले में कई अभिभावकों को राज्य ओपन स्कूल भोपाल के नाम से फर्जी फोन आ रहे हैं जिसमें विद्यार्थियों को बताया जा रहा है कि वे फेल हो गए हैं यदि पास होना है तो ५००० रूपए देने होंगे। ऐसे फेक कॉल को लेकर कुछ अभिभावकों ने संबंधित स्कूल में प्राचार्यों और शिक्षकों से शिकायत की है। अभिभावकों का कहना है कि उन्हें भोपाल के नाम से फोन आ रहे हैं जिसमें बच्चों को पास कराने के नाम पर ५ हजार रूपए ऑनलाईन ट्रांसफर करने कहा जा रहा है, जबकि अभी ओपन परीक्षा की कापियां चैक होना भी शुरू नहीं हुई है। ओपन परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर सायबर ठगों के हाथों में पहुंच चुके है जिसमें नंबर बदलकर लोगों के पास फोन पहुंच रहे हैं। इसमें दो मोबाइल नंबर फिलहाल सामने आए हैं ये नंबर ९२३४४८४५५६ और ७४८८५२१०५२ हैं। जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि सायबर ठगों से सावधान रहे। परीक्षा में पास कराने के संबंध में यदि कोई फोन आता है तो तत्काल नजदीकी थाने में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराएं। २ हजार २०७ विद्यार्थियों दे रहे हैं परीक्षा शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा के लिए छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें कुल २ हजार २०७ विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इसमें छिंदवाड़ा के २०११ और पांढुर्णा के १९६ विद्यार्थी शामिल है। ईएमएस/मोहने/ 24 दिसंबर 2025