क्षेत्रीय
24-Dec-2025


शिक्षकों के संयुक्त संगठन ने कार्रवाई नहीं होने पर स्कूलों में तालाबंदी का किया ऐलान छिंदवाड़ा (ईएमएस)। लंबे समय से हर्रई विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रिश्वत खोरी का खुलेआम खेल चल रहा था। प्रताडि़त शिक्षकों ने आखिरकार इस अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया। शिक्षकों के सभी संगठनों ने एकत्रित होकर बुधवार देर शाम स्कूल बंद होने के बाद रैली निकाली और तहसीलदार कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम सौंपे ज्ञापन में हर्रई में पदस्थ बीईओ प्रकाश कालंबे के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए। शिक्षकों ने बताया कि हर्रई बीईओ कार्यालय में खुलेआम रिश्वत खोरी और शिक्षकों को प्रताडि़त करने का काम चल रहा है। बीईओ प्रकाश कालंबे द्वारा क्रमोन्नति, डीए, एरियर्स, अंतरण की राशि, सातवें वेतन मान का लाभ उन्हें दिया जा रहा है। एरियर्स की राशि निकाले जाने के नाम पर शिक्षकों से रिश्वत मांगी जा रही है। इसके साथ अन्य मुददों को लेकर शिक्षकों ने तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और बीईओ को हटाने के लिए रिश्वत खोर, कुर्सी छोड़ जैसे नारे लगाए। एरियर्स के नाम पर तीन प्रतिशत देना अनिवार्य २५० से ३०० शिक्षकों ने बीईओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। शिक्षकों ने बताया कि इनसे एरियर्स के नाम पर तीन प्रतिशत कमीशन की वसूली की गई है। सातवें वेतनमान की रूकी हुई दो किश्ते, समय-समय पर बढ़े हुए डीए, एरियर्स, क्रमोन्नति , अंतरण की राशि तथा नवीन शिक्षक संवर्ग की प्रथम दो महिने का वेतन उन्हें नहीं दिया जा रहा है। हर्रई बीईओ रिश्वत नहीं लेने पर प्रकरण अटका रहे हैं। मंदिर के नाम पर चंदा वसूलने का आरोप शिक्षकों ने बीईओ प्रकाश कालंबे पर मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा वसूलने का आरोप लगाया। शिक्षकों का कहना था कि मंदिर निर्माण के नाम पर अतिथि शिक्षक, शिक्षक, प्राचार्य, संकुल प्राचार्यों से चंदे की राशि ली जा रही है। ५०० रूपए से लेकर ५००० रूपए तक की रसीद जबरदस्ती शिक्षकों की काटी गई है। जो शिक्षक चंदा नहीं दे रहे हैं उनके खिलाफ झूठे प्रकरण बनाकर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। स्कूल में तालाबंदी करेंगे शिक्षक प्रभारी बीईओ प्रकाश कालंबे के खिलाफ शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा है उन्होंने तहसीलदार से मुलाकात कर प्रभारी बीईओ कालंबे को तत्काल हटाने की मांग की। शिक्षकों का कहना था कि यदि प्रभारी बीईओ को यदि नहीं हटाया गया तो आने वाले समय में सभी शिक्षकों का संयुक्त दल स्कूलों में तालाबंदी कर देगा। शिक्षक बीईओ की रिश्वत खोरी से काफी त्रस्त हो चुके हैं। १५ साल से बने हुए हैं प्रभारी बीईओ प्रकाश कालंबे की मूल नियुक्ति व्यवसायिक व्यख्याता स्टेनो के पद पर हुई थी वर्ष २०१० में उन्होंने सेटिंग कर हर्रई का प्रभारी बीईओ पद प्राप्त कर लिया इसके बाद अंगद के पैर की तरह इस कुर्सी पर जमे बैठे हैं। आदिवासी अंचल में होने वाले कई भ्रष्टाचार में इनका नाम सामने आया है, लेकिन राजनैतिक रसूख के चलते अब तक ट्रायबल विभाग ने इन्हें पद से नहीं हटाया। विधायक कमलेश शाह के नाम सौंपा ज्ञापन हर्रई में बीईओ के भ्रष्टाचार और रिश्वत खोरी से परेशान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के अलावा हर्रई विधायक राजा कमलेश शाह के महल के सामने भी बीईओ प्रकाश कालंबे को हटाने नारेबाजी की और विधायक कमलेश शाह के नाम ज्ञापन दिया। शिक्षकों का कहना था कि बीईओ प्रकाश कालंबे राजनैतिक रसूख बताकर शिक्षकों को डरा धमका रहा है। राजनीति के आड़ में उसके द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार और रिश्वत खोरी की जा रही है। इससे क्षेत्र की जनता त्रस्त हो चुकी है। स्कूलों में रहना तो देना पड़ता है बीईओ को टेक्स प्रकाश कालंबे के खिलाफ पहली बार संयुक्त शिक्षकों के संगठनों ने मोर्चा खोला है। शिक्षकों का कहना था कि उन्हें धमकी दी जा रही थी कि यदि ज्ञापन देने जाओगे तो नौकरी से हाथ धो बैठोगे । आरोप है कि शिक्षकों के तबादले रूकवाने और करवाने के नाम पर वे मोटी वसूली बीईओ द्वारा की गई है। कई शिक्षक तबादले के बाद भी उ सी स्कूल में पदस्थ हैं अथवा उन्हें अटैचमेंट देकर मनचाही जगह पोस्टिंग दी गई है। सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम की भी भ्रष्टाचार में संलिप्ता हर्रई विकासखंड में शिक्षकों का गुस्सा अब प्रभारी बीईओ प्रकाश कालंबे से साथ सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम पर भी फूटने लगा है। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार ट्रायबल विभाग में प्रभारी बीईओ प्रकाश कालंबे के खिलाफ शिकायत की है, लेकिन सहायक आयुक्त ने उन्हें बचाने में लगे रहते है, शिक्षकों में चर्चा है कि प्रभारी बीईओ १५ साल से हर्रई में ही पदस्थ है यदि उन्हें बीईओ पद से हटा भी दिया गया तो संदीपनी स्कूल का प्रभार देकर उन्हें हर्रई में ही पदस्थ रखा जाएगा। जिसके बाद कालंबे के विश्वास पात्र को बीईओ बनाकर उसके नाम से वसूली का खेल शुरू हो जाएगा। शिक्षकों ने प्रभारी बीईओ प्रकाश कालंबे को दूसरे विकासखंड में पदस्थ करने की मांग की है। ईएमएस/मोहने/ 24 दिसंबर 2025