नरसिंहपुर,(ईएमएस)। उप संचालक कृषि श्री मोरिस नाथ ने बताया कि जिले में प्राकृतिक एवं जैविक खेती की पैदावार के उत्पादों को उचित मार्केट मिल सकें, इसके लिए सप्ताह में 2 दिन जैविक हॉट बाजार लगाया जाएगा। उक्त जैविक हॉट बाजार का शुभारंभ 25 दिसम्बर को शासकीय उद्यानिकी परिसर नरसिंहपुर में किया जाएगा। जैविक हॉट बाजार में जिले में जैविक गेंहू, चना, चना दाल, अरहर दाल, उड़द दाल, मूंग दाल, जैविक चावल, जैविक गुड़, जैविक/ प्राकृतिक साब्जियां, ककड़ी, मटर, बरबटी, पालक, मैथी, लाल भाजी, लौकी, तुरई, वैगन, अदरक, टमाटर, आलू, शकरकंद इत्यादि और जैविक फल पपीता, केला, आम, अमरूद, नीबू, चीकू आदि की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिले के समस्त कृषकों, स्व-सहायता समूहो, एफपीओं को उचित दाम मिल सकें इस हेतु शासकीय उद्यानिकी परिसर में गुरूवार एवं रविवार को बाजार लगाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों एवं अधिकारियों- कर्मचारियों से अपील है कि वे जैविक हॉट बाजार में आकर जैविक/ प्राकृतिक उत्पाद, रसायन मुक्त उत्पाद का उचित दाम में क्रय कर सकते हैं। ईएमएस/राहुल वासनिक/ 24 दिसंबर 2025