क्षेत्रीय
24-Dec-2025
...


-- राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर डिजिटल युग में उपभोक्ता सुरक्षा को लेकर किया आयोजन : राजगढ़ (ईएमएस) प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय  स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजगढ़ के वाणिज्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर “डिजिटल युग में उपभोक्ता सुरक्षा : ऑनलाइन ठगी, ई-कॉमर्स और समाधान” विषय पर एक व्यापक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं स्टाफ को डिजिटल लेन-देन, ऑनलाइन खरीदारी, साइबर ठगी तथा उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता फोरम के माननीय सदस्य श्रीमती सीमा सक्सेना एवं श्री सुरेंद्र कुमार सक्सेना ने विशेष अतिथि के रूप में सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी. बी. खरे द्वारा की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. रजनी खरे, डॉ. मंगलेश सोलंकी, प्रो. सीमा सिंह एवं डॉ. आभा आनंद भी मंचासीन रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के आगमन के पश्चात सरस्वती पूजन, अर्चना एवं वंदन के साथ हुआ। वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. प्रकाश कुमार अहिरवार द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय-परिचय एवं कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। मुख्य वक्ता श्री सुरेंद्र कुमार सक्सेना ने अपने विस्तृत व्याख्यान में उपभोक्ता फोरम की संरचना, कार्यप्रणाली, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रमुख प्रावधान, डिजिटल युग में उपभोक्ताओं के समक्ष आने वाली चुनौतियाँ, ऑनलाइन ठगी के विभिन्न प्रकार, ई-कॉमर्स में सावधानियाँ तथा शिकायत निवारण की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। श्रीमती सीमा सक्सेना ने उपभोक्ता अधिकारों,  सुरक्षा एवं जागरूकता के महत्व को रेखांकित किया।कार्यशाला को संवादात्मक बनाने हेतु अतिथियों द्वारा प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों के प्रश्नों का समाधान व्यावहारिक उदाहरणों सहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बी.कॉम. तृतीय वर्ष की छात्रा एवं इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक, राजगढ़ की ट्रेनी द्वारा “ऑनलाइन ठगी : समस्या एवं समाधान” विषय पर प्रभावी प्रेज़ेंटेशन प्रस्तुत किया गया, जिसमें सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के उपयोगी सुझाव दिए गए। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. वी. बी. खरे ने कहा कि डिजिटल युग में उपभोक्ता जागरूकता अत्यंत आवश्यक है और विद्यार्थियों को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक विजयवर्गीय द्वारा किया गया। आयोजन की सफलता में श्री जितेंद्र जोहिया, डॉ. बी. एल. वर्मा एवं डॉ. रानू खरेलिया का विशेष योगदान रहा। आभार प्रदर्शन प्रो प्रकाश अहिरवार द्वारा किया गया कार्यशाला में वाणिज्य विभाग सहित विभिन्न संकायों के प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। रवि कुमार , (राजगढ़ )24/12/2025