ग्वालियर ( ईएमएस ) थाना कंपू पुलिस की सतर्कता से फर्जी लूट का भंडाफोड़ फरियादिया व उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ थाना कंपू पुलिस करेगी वैधानिक कार्यवाही पुलिस ने फरियादिया से टॉप्स और अंगूठी तथा उसके बॉयफ्रेंड से सोने की चेन की बरामद। घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 23.12.2025 को थाना कंपू पर सूचना प्राप्त हुई शिवपुरी लिंक रोड स्थित आईपीएस इंस्टीट्îूट में इंजीनियरिंग की छात्रा प्रिया साहू संस्थान से पढ़ाई करने के बाद अपनी एक्टिवा पर सवार होकर घर के लिए निकली जैसे ही वह कैंसर पहाड़िया पर कैंसर हिल्स कैफे के पास पहुंची तभी बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोका और उससे एक सोने की चेन व कानों के टॉप और एक सोने की अंगूठी झपटा मारकर छीन ले गए हैं। फरियादिया की सूचना पर थाना कंपू में तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मध्य/यातायात) श्रीमती अनु बेनीवाल(भापुसे) को थाना कंपू की पुलिस टीम से उक्त लूट की सूचना की तस्दीक कराकर त्वरित कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी इन्दरगंज श्री रोबिन जैन(रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कंपू निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार के नेतृत्व में पुलिस की टीम को उक्त घटना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु लगाया गया। दौराने तस्दीक पुलिस द्वारा फरियादिया के दिये गये कथनों में विसंगति होने से उक्त घटना घटित होने की शंका हुई और मौके के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए तो उक्त घटना की पुष्टि नहीं हो रही थी। जब पुलिस टीम द्वारा फरियादिया से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैने अपने बॉयफ्रेंड के कहने पर उक्त झूठी लूट की कहानी बनाकर अपनी सोने की चेन अपने बॉयफ्रेंड को दे दी थी और टॉप्स और अंगूठी घर में रख दी थी। पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण की फरियादिया की निषादेही पर टॉप्स और अंगूठी जप्त कर ली है। फरियादिया प्रिया के मेमोरण्डम के आधार पर उसके बॉयफ्रेंड को तलब कर पूछताछ की गई तो उसने अपनी दोस्त प्रिया से प्राप्त सोने की चेन प्रस्तुत की जिसे जप्त किया गया है। थाना कंपू पुलिस द्वारा उक्त लूट का षड्यंत्र रचने वाली फरियादिया और उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।