ग्वालियर ( ईएमएस ) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देशन में तथा अति0 पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्रीमती विदिता डागर(भापुसे) के मार्गदर्शन में आज दिनांक 24.12.2025 को महिला थाना पडा़व परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत गत वर्ष के दौरान परामर्श के माध्यम से पति-पत्नी के मध्य उत्पन्न विवादों को सुलझाकर पुनः उनके दांपत्य जीवन में खुशहाली लाने के सफल प्रयासों को “उत्सव” के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में डीएसपी महिला सुरक्षा श्रीमती षिखा सोनी, महिला थाना प्रभारी रश्मि भदौरिया, यूथ संगठन ग्वालियर के अध्यक्ष श्री संजय कठ्ठल सहित परामर्श केंद्र के काउंसलर्स व महिला थाना स्टाफ उपस्थित रहा। इस अवसर पर उन 08 दंपतियों को आमंत्रित किया गया, जो कभी अलगाव की स्थिति तक पहुँच चुके थे, किन्तु परामर्श एवं काउंसलिंग के माध्यम से पुनः एक साथ आए और अपने वैवाहिक जीवन को नई शुरुआत देने का निर्णय लिया। इन सभी दंपतियों को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम के दौरान अति0 पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्रीमती विदिता डागर(भापुसे) ने कहा कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समाज में सामंजस्य, पारिवारिक एकजुटता एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए भी सदैव तत्पर रहती है। परामर्श केन्द्र के माध्यम से अनेक परिवारों को टूटने से बचाया गया है, जो समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। परामर्श केन्द्र में दिनांक 01 जनवरी 2025 से 30 नवंबर 2025 तक कुल 1647 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 850 मामलों में समझौता कराया गया एवं कुल 339 मामले न्यायालय कार्यवाही हेतु भेजे गये साथ ही कुल 409 मामलों में अपराध कायम कर कार्यवाही की गई कुल 39 मामलों में स्वेच्छा से अलगांव कराया जाकर शेष 51 मामलों में परामर्ष जारी है। कार्यक्रम के सफल आयोजन से उपस्थित दंपतियों में आत्मविश्वास और उत्साह देखने को मिला। उन्होंने परामर्श केंद्र के कार्य की प्रशंसा करते हुए ग्वालियर पुलिस का आभार व्यक्त किया।