खेल
24-Dec-2025


:: प्रारब्ध मिश्रा (194 रन व 9 विकेट) का ऐतिहासिक प्रदर्शन; इंदौर और भोपाल ने दर्ज की पारी से जीत :: भोपाल/इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन द्वारा आयोजित परमानंदभाई पटेल ट्रॉफी (अंडर-22) के लीग दौर का समापन किसी रोमांचक फिल्म के क्लाइमेक्स जैसा रहा। मैदान पर रनों की बारिश और रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी के बीच इंदौर (27 अंक) और भोपाल (24 अंक) ने प्रतिद्वंद्वी टीमों को पारी के अंतर से रौंदते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अंतिम दौर में जहाँ भोपाल के प्रारब्ध मिश्रा ने 194 रन बनाने के बाद 9 विकेट झटक कर ऐतिहासिक कीर्तिमान रचा, वहीं इंदौर के अंश यादव के दोहरे शतक ने टीम की खिताबी दावेदारी को और मजबूत कर दिया। अब 27 दिसंबर से इंदौर के मैदान पर इन दो दिग्गजों के बीच खिताबी महामुकाबला खेला जाएगा। :: भोपाल की विशाल जीत : चंबल को पारी और 136 रनों से रौंदा :: भोपाल ने प्रारब्ध मिश्रा के असाधारण प्रदर्शन के दम पर चंबल को पारी और 136 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी। चंबल की पहली पारी के 281 रनों के जवाब में भोपाल ने 630 रनों का हिमालयी स्कोर खड़ा किया। प्रारब्ध मिश्रा ने 194 और ओजस यादव ने 164 रनों की मैराथन पारियां खेलीं। आयुष अवस्थी ने 63 और प्रियांशु प्राण ने 52 रनों का योगदान दिया। बल्लेबाजी के बाद प्रारब्ध मिश्रा ने गेंदबाजी में इतिहास रच दिया। 349 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी खेलने उतरी चंबल की टीम प्रारब्ध की फिरकी के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। प्रारब्ध ने घातक गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी के 10 में से 9 विकेट झटके और चंबल को 213 रनों पर समेट दिया। :: अंश यादव का दोहरा शतक, इंदौर ने सागर को पारी से हराया :: मेजबान इंदौर ने सागर को पारी और 132 रनों से रौंदकर 27 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। इंदौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 553 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें सलामी बल्लेबाज अंश यादव ने 206 रनों की शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली। प्रणीत पाटीदार ने 73 और अन्वेष चावला ने 49 रन बनाए। जवाब में सागर की पहली पारी महज 198 रनों पर सिमट गई, जिसमें सारांश सुराना ने 5 विकेट झटके। फॉलो-ऑन खेलने उतरी सागर की दूसरी पारी भी 223 रनों पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में सचिन जांगिड़ ने 4 और सारांश ने 2 विकेट लिए। :: शहडोल, रीवा की जीत; नर्मदापुरम-ग्वालियर ड्रॉ :: शहडोल : उज्जैन को 238 रनों से हराया। अभिनव सिंह (153) और कार्तिक परिहार (130) के शतकों ने जीत सुनिश्चित की। रीवा : जबलपुर पर 30 रनों की रोमांचक जीत। अंशुमन द्विवेदी ने मैच की दोनों पारियों में शतक (106 व 106) जड़कर दुर्लभ कीर्तिमान बनाया। नर्मदापुरम-ग्वालियर : मैच ड्रॉ रहा। नर्मदापुरम के लिए प्रवीण यादव ने शानदार नाबाद दोहरा शतक (200)* लगाया, जबकि आदर्श दुबे ने 162 रन बनाए। :: फाइनल 27 से इंदौर में :: टूर्नामेंट का महामुकाबला यानी फाइनल मैच 27 से 30 दिसंबर तक इंदौर में खेला जाएगा, जिसमें घरेलू मैदान पर इंदौर की भिड़ंत मजबूत भोपाल से होगी। प्रकाश/24 दिसम्बर 2025