:: अभय प्रशाल में 52वीं अंतर-संस्थान टेबल टेनिस स्पर्धा का रोमांचक आगाज; नॉकआउट की तस्वीर साफ :: इंदौर (ईएमएस)। देश के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ियों से सजा 52वीं अखिल भारतीय अंतर-संस्थान टेबल टेनिस चैंपियनशिप का कारवां बुधवार को इंदौर के अभय प्रशाल में शुरू हुआ। टूर्नामेंट के पहले दिन उम्मीद के मुताबिक ही शीर्ष वरीयता प्राप्त टीमों का दबदबा रहा, लेकिन नॉकआउट चरण में प्रवेश पाने के लिए कुछ दिग्गज टीमों को अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ा। जहां पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) ने क्लीन स्वीप के साथ अपना वर्चस्व दिखाया, वहीं रेलवे और आरबीआई जैसी टीमों को जीत के लिए अंतिम गेम तक पसीना बहाना पड़ा। :: पीएसपीबी का एकतरफा दबदबा :: पुरुष वर्ग के ग्रुप-ए में खिताबी दावेदार पीएसपीबी ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। पायस जैन, हरमीत देसाई, जी. साथियान और दिव्यांश श्रीवास्तव की क्वार्टेट (चौकड़ी) ने डिफेंस अकाउंट्स और एलआईसी को 3-0 के समान अंतर से रौंद दिया। पीएसपीबी के किसी भी खिलाड़ी ने मैच के दौरान एक भी गेम नहीं गंवाया। महिला वर्ग में भी पीएसपीबी की स्वस्तिका घोष और यशस्वी घोरपड़े ने मेजबान एएआई और ईएसआईसी पर एकतरफा जीत दर्ज कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। :: रेलवे और आरबीआई का कड़ा इम्तिहान :: लीग दौर के सबसे कांटे के मुकाबले ग्रुप-सी में देखे गए। रेलवे (आरएसपीबी) की महिला टीम को केनरा बैंक और एफसीआई ने हार की कगार पर धकेल दिया था। हालांकि, दबाव के क्षणों में अनुभव काम आया और सुतीर्था मुखर्जी व के. नाथ ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए दोनों मुकाबले 3-2 के मामूली अंतर से रेलवे की झोली में डाल दिए। उधर, आरबीआई की जीत के नायक मानुष शाह और दीया चितले रहे। ग्रुप-बी में ऑडिट के खिलाफ मुकाबले के दौरान दीया चितले ने निर्णायक अंक बटोरकर टीम को सुरक्षित किया, जबकि मानुष शाह ने केनरा बैंक के खिलाफ अपने दोनों एकल मैच जीतकर टीम को 3-1 से जीत दिलाई। :: अनिर्बान ने दिलाई रेलवे को जीत :: पुरुष वर्ग में रेलवे और एफसीआई के बीच हुई भिड़ंत दिन का सबसे बड़ा आकर्षण रही। एफसीआई के वेस्ली डो रोसारियो और वंश सिंह ने शानदार खेल दिखाते हुए रेलवे के जीत चंद्रा को मात देकर उलटफेर की उम्मीद जगाई थी, लेकिन अंत में अनिर्बान घोष ने अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए वंश सिंह को 3-1 से पराजित कर रेलवे की 3-2 से जीत सुनिश्चित की। :: अव्यवस्थाओं ने प्रभावित किया खेल का प्रवाह :: मैदान पर जहां खिलाड़ियों के शॉट्स पर तालियां गूंज रही थीं, वहीं ऑफ-कोर्ट कुछ अव्यवस्थाएं भी चर्चा का विषय रहीं। मैचों के दौरान आयोजकों द्वारा बार-बार लाउडस्पीकर पर की जा रही घोषणाओं और स्टार्ट-स्टॉप के निर्देशों ने खिलाड़ियों की एकाग्रता भंग की। राष्ट्रीय स्तर की इस बड़ी चैंपियनशिप में इस तरह के व्यवधान को लेकर कई खिलाड़ियों ने दबी जुबान में असंतोष जाहिर किया। चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार (आयएएस) ने ऑनलाइन किया। इस गरिमामयी अवसर पर भारतीय टेबल टेनिस के दिग्गज और 10 बार के नेशनल चैंपियन पद्मश्री शरत कमल विशेष रूप से उपस्थित रहे। टीटीएफआई के महासचिव कमलेश मेहता, मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी और एएआई के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक एन. प्रसाद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। स्पर्धा को सफल बनाने में स्पर्धा निदेशक जयेश आचार्य, एएआई के विभागीय सचिव दिलीप सिन्हा, पूर्व राष्ट्रीय विजेता रिंकू आचार्य और कॉम्पिटिशन मैनेजर एन. गणेशन सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उद्घाटन समारोह के दौरान एएआई के महाप्रबंधक जी.एल. वर्मा और डायरेक्टर सुनील मग्गीवार भी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन खुशबू शर्मा ने किया। :: नॉकआउट का रोमांच आज से :: लीग दौर की समाप्ति के बाद अब टूर्नामेंट नॉकआउट चरण में पहुंच गया है। कल से क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों की शुरुआत होगी, जहां देश की सर्वश्रेष्ठ आठ टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी। प्रकाश/24 दिसम्बर 2025