:: रितिक और नैतिक की घातक गेंदबाजी से गोवा पस्त; पारी की हार टालने के लिए संघर्षरत :: रायपुर/इंदौर (ईएमएस)। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे विजय मर्चेंट ट्रॉफी (अंडर-16) मुकाबले में मध्य प्रदेश ने गोवा के खिलाफ अपना शिकंजा पूरी तरह कस दिया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक, पहली पारी में 375 रनों की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद मध्य प्रदेश ने गोवा की दूसरी पारी को भी मात्र 48 रनों पर 6 विकेट झटक कर तहस-नहस कर दिया है। :: कुशाग्र का दोहरा प्रहार और रितिक का शतक :: मैच के दूसरे दिन मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 452 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित की। टीम की इस मजबूत स्थिति के नायक कप्तान कुशाग्र नागर रहे, जिन्होंने 240 गेंदों पर 31 चौकों की मदद से 214 रनों की बेमिसाल पारी खेली। उनका बखूबी साथ देते हुए रितिक परब ने शानदार 126 रन बनाए। दोनों के बीच हुई 116 रनों की साझेदारी ने गोवा के गेंदबाजों को असहाय कर दिया। सलामी बल्लेबाज अंश यादव (53) और अंश जोशी (39) ने भी उपयोगी योगदान दिया। :: रितिक-नैतिक की फिरकी में उलझा गोवा :: विशाल स्कोर के बोझ तले दबी गोवा की टीम दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। मध्य प्रदेश के स्पिनर्स ने ऐसी कसी हुई गेंदबाजी की कि गोवा के बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस गए। नैतिक जैन ने 14 ओवरों में 11 मेडन रखते हुए मात्र 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि रितिक परब ने भी 15 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले। दिन का खेल खत्म होने तक गोवा ने दूसरी पारी में 36 ओवरों में 48/6 का स्कोर बनाया है और वह अभी भी मध्य प्रदेश से 327 रन पीछे है। गोवा पर अब पारी से हार का गहरा संकट मंडरा रहा है। प्रकाश/24 दिसम्बर 2025