खेल
24-Dec-2025


:: फाइनल के पहले दिन भोपाल के खिलाफ इंदौर ने बनाए 241 रन; समीर माने का अर्धशतकीय योगदान :: सागर/इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन द्वारा आयोजित एमएम जगदाले ट्रॉफी (अंडर-15) के खिताबी मुकाबले में इंदौर ने भोपाल के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। सागर में बुधवार से शुरू हुए तीन दिवसीय फाइनल मैच के पहले दिन इंदौर ने वीर पांडे के शानदार नाबाद शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 4 विकेट खोकर 241 रन बना लिए हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंदौर की शुरुआत ठोस रही। सलामी बल्लेबाज वीर पांडे ने कप्तानी पारी खेलते हुए भोपाल के गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 119 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। वीर ने अपनी पारी के दौरान मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए और दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर डटे रहे। वीर पांडे को दूसरे छोर से समीर माने का अच्छा सहयोग मिला, जिन्होंने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर स्कोर को गति दी। इसके अलावा सौरिश चेनानी ने भी 41 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। भोपाल की ओर से गेंदबाजी में अनुशासन दिखा, लेकिन वे इंदौर के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से नहीं रोक सके। भोपाल के लिए केविन जोसेफ ने 1 सफलता हासिल की। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंदौर ने 94 ओवरों में 241/4 का स्कोर बना लिया है। अब दूसरे दिन इंदौर की नजरें इस स्कोर को विशाल लक्ष्य में तब्दील करने पर होंगी, जबकि भोपाल के गेंदबाज जल्द से जल्द विकेट चटकाकर वापसी की कोशिश करेंगे। प्रकाश/24 दिसम्बर 2025