:: सारांश जैन की फिरकी में उलझा राजस्थान; अहमदाबाद में मध्य प्रदेश की विजयी शुरुआत :: अहमदाबाद/इंदौर (ईएमएस)। सलामी बल्लेबाज यश दुबे के दर्शनीय शतक और गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन के दम पर मध्य प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप के अपने शुरुआती मुकाबले में राजस्थान को 99 रनों से शिकस्त देकर विजय शंखनाद किया। अहमदाबाद के एडीएसए रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस एकदिवसीय मुकाबले में मध्य प्रदेश ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग, तीनों ही मोर्चों पर राजस्थान को पूरी तरह बौना साबित कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 287 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। प्लेयर ऑफ द मैच यश दुबे ने 132 गेंदों पर 103 रनों की संयमित व कलात्मक पारी खेली, जिसमें 7 आकर्षक चौके शामिल थे। उन्हें हर्ष गवली (35) और कप्तान वेंकटेश अय्यर (34) का ठोस सहयोग मिला। पारी के अंतिम क्षणों में शुभम शर्मा (42*) और सारांश जैन (29*) ने तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाई। राजस्थान की ओर से दीपक हुड्डा और एम.जे. सुथार ने 2-2 विकेट झटके। 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम मध्य प्रदेश की घातक गेंदबाजी के सामने 188 रनों पर ढह गई। राजस्थान के लिए एम.एन. सिंह (60) ने अर्धशतक जमाकर संघर्ष की कोशिश की, लेकिन मध्य प्रदेश के स्पिन जाल ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सारांश जैन ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए मात्र 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनका बखूबी साथ देते हुए आर्यन पांडे और कुमार कार्तिकेय ने 2-2 विकेट लेकर राजस्थान की कमर तोड़ दी। इस शानदार जीत के साथ मध्य प्रदेश ने तालिका में पूरे 4 अंक अर्जित किए हैं। प्रकाश/24 दिसम्बर 2025