हाथरस (ईएमएस)। पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। अभियुक्त को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया। फरार और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरपीएम बंबा से भूतेश्वर बगीची के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विनय कुमार पुत्र दिलीप कुमार निवासी जागेश्वर मुरसान गेट, थाना कोतवाली नगर, जनपद हाथरस के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध 12 बोर का तमंचा और दो जिंदा 12 बोर के कारतूस बरामद किए। अभियुक्त की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 25 दिसंबर 2025