क्षेत्रीय
25-Dec-2025


अलग-अलग घटनाओं में चार की मौत, पुलिस कर रही जांच छिंदवाड़ा (ईएमएस)। बीते चौबीस घंटो के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई है। सभी मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पहली घटना चौरई थाना क्षेत्र के उमरिया ईसरा की है। यहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दूसरा मामला कुंडीपुरा थाना की धरम टेकरी चौकी क्षेत्र के इंद्रा नगर की है। यहां फांसी लगाने से एक युवक की मौत हो गई। तीसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलाबरा का है यहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में अपने ही घर पर मृत अवस्था में मिला है। चौथा मामला जुन्नारदेव का है यहां कुंए में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सड़क हादसे में अधेड़ की मौत पहला मामला चौरई के उमरिया ईसरा की है यहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अमरवाड़ा के महेंद्रवाड़ा निवासी आधार पिता भैयालाल चंद्रवंशी(६५) बाइक से अपने साथी विनोद चंद्रवंशी के साथ चीचगांव गया था। यहां से लौटते समय वे हादसे का शिकार हो गए। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फांसी पर झूला युवक दूसरा मामला कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के धरम चौकी अंतर्गत इंद्रा नगर का है। यहां रहने वाले आशुतोष पिता बसंत सोलंकी (२८) ने फांसी लगा कर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाला आशुतोष गुरूवार को घर पर अकेला था। माता-पिता काम पर चले गए थे। दोपहर बाद जब वे लौटे तो दरवाजा भीतर से बंद था, पड़ोसियों की मदद से जब परिजनों ने दरवाजा खुलवाया तो आशुतोष फंदे पर झूल रहा था। संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत तीसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलाबरा का है। पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाला अरविंद पिता नर्मदाप्रसाद (३०) मूल रूप से बरेली रायसेन निवासी है जो यहां भारत मेवाड़ आईक्रीम दुकान में काम करता था। गुरूवार सुबह वह अपने घर पर मृत अवस्था में मिला है। युवक की मौत किन परिस्थितियों मेें हुई इसका खुलासा नहीं हो सका है। मौत का कारण जानने पुलिस ने मृतक का पीएम कराया है, पीएम के बाद ही कारणों का खुलासा होगा। पैर फिसला, कुंए में गिरा युवक चौथा मामला जुन्नारदेव के सारेकाढाना की है। यहां रहने वाले इत्तुलाल पिता पीरूमुलाल इवनाती (३७) बुधवार को खेत में बने कुंए के पास काम कर रहा था, इसी दौरान वह बिना मुंडेर के कुंए में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को कुंए से बाहर निकलवा कर पीएम के लिए भेजा है। ईएमएस/मोहने/ 25 दिसंबर 2025