सुरंगी मार्ग पर मिले शव की हुई पहचान, पुलिस कर रही जांच छिंदवाड़ा (ईएमएस)। बिछुआ थाना अंतर्गत खैरीमाली सुरंगी मार्ग पर बुधवार को बोरी में बंद मिली लाश के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। मृतक व्यक्ति की पहचान सिवनी जिले के जोगीवाड़ा निवासी अर्जुन पिता रूपलाल मरावी (४६) के रूप में हुई है। मामले में बिछुआ थाना प्रभारी सतीश उईके ने बताया कि सिवनी के जोगीवाड़ा निवासी अर्जुन मरावी का शव सुरंगी मार्ग पर बोरी में बंद मिला था। उसके गले में चोट के निशान मिले थे। संभावना है कि किसी ने उसकी धारदार हथियार से हत्या कर शव को फेंक दिया था। पुलिस दो दिन से लगातार मृतक की शिनाख्ती की कार्रवाई में जुटी थी, इस बीच सूचना मिली कि सिवनी जिले के बादलपार पुलिस चौकी में परिजनों ने २३ दिसंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इसी आधार पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया और परिजनों ने आकर उसके कपड़ों से पहचान कर ली। परिजनों के अनुसार अर्जुन पट प्रतियोगिता में बैल हांकने का काम करता था । पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप कर अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ईएमएस/मोहने/ 25 दिसंबर 2025