छिंदवाड़ा (ईएमएस)। रॉयल कप लेदर बॉल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवाार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें जीवीआईटी क्लब और यूटू फिटनेस क्लब ने जीत दर्ज की। पहला मैच जीवीआईटी क्लब छिंदवाड़ा और तक्षशिला एकेडमी क्लब छिंदवाड़ा के बीच खेला गया। टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए जीवीआईटी क्लब ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। टीम की ओर से रोनित सिंह ने शानदार 73 रन नाबाद तथा राजा विश्वकर्मा ने 53 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। तक्षशिला एकेडमी के गेंदबाज शिवम पटेल ने 4 विकेट लिए। 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तक्षशिला एकेडमी की टीम 16.3 ओवर में मात्र 94 रनों पर सिमट गई। जीवीआईटी के गेंदबाज सौरभ बाला ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। दूसरा मैच बालाजी वारियर्स क्लब छिंदवाड़ा एवं यूटू फिटनेस क्लब के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूटू फिटनेस क्लब ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन बनाए। विश्वदीप चंद्रवंशी ने नाबाद 62 रन और शुभम गुप्ता ने 30 रनों की पारी खेली। बालाजी वारियर्स की ओर से यशवंत कुमार ने 3 विकेट लिए। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालाजी वारियर्स क्लब की टीम 19.4 ओवर में 157 रनों पर ऑलआउट हो गई। यशवंत कुमार ने 44 रन और परीक्षित त्रिपाठी ने 29 रन बनाए। यूटू फिटनेस क्लब के गेंदबाज विक्रम ठाकुर और राहुल इवनाती ने 3-3 विकेट प्राप्त किए। शुक्रवार को पहला मैच सुबह 8.30 बजे से टाइम स्पोर्टिंग क्लब बड़कुही एवं एमआरसी मुजावर के मध्य खेला जाएगा। दूसरा मैच दोपहर 12 बजे से पीजी कॉलेज क्लब छिंदवाड़ा एवं सर्कुलर बॉयज क्लब छिंदवाड़ा के बीच होगा। दुखद निधन पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने जताया शोक भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने शीलू अतुल माहेश्वरी के सड़क दुर्घटना में हुए असामयिक दु:खद निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ये घटना बेहद दुखदायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ईएमएस/मोहने/ 25 दिसंबर 2025