क्षेत्रीय
25-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। आठ दिनों तक चलने वाले श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ नई आबादी स्थित पार्श्वनाथ जिनालय में गुरुवार को घटयात्रा से हुआ।इस दौरान सकल जैन समाज के साथ श्री दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल एवं जैन युवा फेडरेशन के जैन बंधुओं ने धर्म आराधना की। घटयात्रा रेलवे स्टेशन से गांधी गंज का भ्रमण कर नई आबादी पार्श्वनाथ जिनालय पहुंची जहां आयोजक परिवार के साथ जिनशासन सेवकों ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद श्री मंडप का उद्घाटन, श्रीजी सहित मां जिनवाणी, मंगल कलश, अष्ट मंगल द्रव्य एवं अष्ट प्रातिहार्य की स्थापना विधि विधान पूर्वक की गई। जयपुर से पधारे युवा विद्वान पंडित जिनेन्द्र शास्त्री, पंडित रिमांशु शास्त्री के साथ स्थानीय विद्वान पंडित ऋ षभ शास्त्री, डॉक्टर विवेक जैन, पंडित रूपेंद्र शास्त्री ने सम्पूर्ण विधि विधान कराकर महामंडल विधान का शुभारंभ कराया। पंडित विपिन शास्त्री नागपुर एवं पंडित जिनेन्द्र शास्त्री जयपुर के मंगल प्रवचनों को भी सभी ने सुना। बच्चों की पाठशाला के साथ अंताक्षरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। यह विधान 1 जनवरी तक चलेगा जिसमें सकल जैन समाज प्रतिदिन सिद्ध परमेष्ठी भगवन्तों की मंगल आराधना करेगा। ईएमएस/मोहने/ 25 दिसंबर 2025