:: राजमोहल्ला पशु चिकित्सालय में 27 को नि:शुल्क टीकाकरण शिविर :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर शहर के पशुपालकों और श्वान प्रेमियों के लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा प्रांतीय राजपत्रित पशु चिकित्सक संघ द्वारा एक विशेष पहल की जा रही है। रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी के नियंत्रण और जन-जागरूकता के उद्देश्य से शनिवार, 27 दिसम्बर को नि:शुल्क रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। संघ के पदाधिकारी डॉ. अमृतलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर पशु चिकित्सालय, राजमोहल्ला के प्रांगण में प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होगा। शिविर के दौरान विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों द्वारा श्वानों का निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। पशु चिकित्सक संघ ने शहर के नागरिकों और श्वान पालकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने पालतू पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। रेबीज उन्मूलन की दिशा में यह शिविर एक महत्वपूर्ण कदम है, जहाँ टीकाकरण के साथ-साथ पशु स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी उपलब्ध रहेगा। प्रकाश/25 दिसम्बर 2025