क्षेत्रीय
25-Dec-2025


गाडरवारा जबलपुर (ईएमएस)। बीते दिवस 24 दिसंबर बुधवार को संपन्न हुए गाडरवारा अधिवक्ता संघ पदाधिकारी निर्वाचन 2025-27 में मतगणना उपरांत परिणाम घोषित किए गए। जिसमें अध्यक्ष पद पर हिमांशु दुबे ने 42 मतों से अपने प्रतिद्वंदी नितिन कुमार अग्रवाल को पराजित किया। अध्यक्ष पद हेतु डाले गए 185 में से एक मत निरस्त हुआ वहीं वैध मत 184 रहे, जिसमें हिमांशु दुबे ने 113 एवं नितिन कुमार अग्रवाल ने 71 मत प्राप्त किए थे। ऐसे ही उपाध्यक्ष पद पर डाले गए 185 मतों में से सभी वैध रहे। जिसमें पुरुषोत्तम कुर्मी ने 24 मत, नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने 62 मत, शंभू दयाल सराठे ने 71 मत एवं राजेश चौधरी ने 28 मत प्राप्त किए। उपाध्यक्ष पद पर नौ मतों के अंतर से शंभूदयाल सराठे को निर्वाचित घोषित किया गया। सचिव पद पर 185 मतों में से नीरज कटारे ने 38 मत, महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने 51 मत एवं सुनील कुमार गूजर ने 96 मत प्राप्त कर 45 मतों से विजयश्री पाई। कोषाध्यक्ष पद पर डाले गए 185 में से एक मत निरस्त होकर 184 वैध मत रहे। इनमे रीतेश कुमार अग्रवाल ने 106 मत एवं अभिषेक गुप्ता ने 78 मत प्राप्त किए। कोषाध्यक्ष पद पर 28 वोट से रीतेश अग्रवाल निर्वाचित हुए। इन पदों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन इसके पूर्व सहसचिव पद हेतु अधिवक्ता शुभम श्रीवास्तव एवं ग्रंथपाल पद पर अधिवक्ता सत्यवती चौधरी निर्विरोध निर्वाचित किए गए थे। ऐसे ही वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु अधिवक्ता अनुज कुमार चौकसे, अधिवक्ता वृंदावन राजपूत, अधिवक्ता धनराज सिंह किरार, अधिवक्ता अंजना मालवीय, अधिवक्ता नरेश कुमार चौधरी, अधिवक्ता एजाजुद्दीन, इसी तरह कनिष्ठ कार्यकारी पद हेतु अधिवक्ता सृष्टि नौरिया, अधिवक्ता मोनिका ठाकुर, अधिवक्ता सुरेंद्र यादव एवं अधिवक्ता आशीष केवट निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि कनिष्ठ कार्यकारी सदस्य हेतु पांच पद निर्धारित थे। जिसमें से केवल चार पद के लिए अभ्यर्थी निर्वाचित हुए, शेष एक कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य का पद रिक्त है। निर्वाचन प्रक्रिया हेतु एड. सुजीत दुबे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, एड. सुरेन्द्र गूजर, एड. दामोदर साहू एवं एड. शैलेंद्र वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाए गए थे। जिन्होंने सारी प्रक्रिया पूर्ण कराई परिणाम घोषित होते ही नव निर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत का सिलसिला आरंभ हो गया, जो दूसरे दिन भी चला। ईएमएस / 25/12/2025