क्षेत्रीय
26-Dec-2025
...


राजगढ़ (ईएमएस) विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर ग्राम सरेड़ी में उपभोक्ता अधिकारों एवं कर्तव्यों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा कानूनों तथा शिकायत निवारण की प्रक्रिया की जानकारी देना रहा। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आज के उपभोक्ता को सजग और जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत उपभोक्ताओं को गुणवत्ता, सही मूल्य, जानकारी प्राप्त करने तथा शिकायत दर्ज कराने जैसे अधिकार प्राप्त हैं, जिनका उपयोग कर वे स्वयं को ठगी और शोषण से बचा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान मिलावटी वस्तुओं से होने वाले नुकसान, एमआरपी की जानकारी, बिल लेना, गारंटी-वारंटी के महत्व तथा राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन जैसी सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित ग्रामीणों को उपभोक्ता जागरूकता से संबंधित सरल उदाहरणों के माध्यम से जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक रहने एवं दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया। उज्ज्वला योजना 3.0 के अंतर्गत हितग्राही सीमा बाई पति विनोद कुमार मालवीय एवं काली बाई पति बहादुर सिंह निवासी सरेडी जनपद पंचायत राजगढ़ को उज्ज्वला योजना का नया कनेक्शन, चूल्हा, रेगुलेटर, सिलेंडर अनुविभागीय (राजस्‍व) अधिकारी राजगढ़ श्रीमती निधि भारद्वाज एवं सदस्य उपभोक्ता फोरम द्वारा वितरण किया गया। रवि कुमार(राजगढ़ )26/12/2025