क्षेत्रीय
26-Dec-2025
...


बस्ती (ईएमएस)। चित्रांश क्लब का 29 वां स्थापना दिवस जीवीएम कान्वेन्ट स्कूल के सभागार में उल्लास और संकल्पांे के साथ मनाया गया। सर्व सम्म्त से संस्थापक अध्यक्ष राजेश चित्रगुप्त और प्रदेश अध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव ‘आदर्श’ नेे वर्ष 2026 के अध्यक्षों की घोषणा किया। सर्व सम्म्त से पुरुष वर्ग में शेष नरायन को जिलाध्यक्ष एवं महिला विंग की अध्यक्ष संजू श्रीवास्तव को घोषित किया गया। संस्थापक अध्यक्ष राजेश चित्रगुप्त ने कहा कि घोषित अध्यक्ष एक सप्ताह के भीतर अपनी- अपनी कार्यकारिणी गठित कर लें और क्लब की परम्परा के अनुसार सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यों को गति दें। प्रदेश अध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव ‘आदर्श’ और संरक्षक सन्तोष सिंह, ने कहा कि कंुआनोें को प्रदूषण से मुक्त करने का जो संकल्प चित्रांश क्लब ने लिया है वह स्वागत योग्य है। क्लब को पर्यावरण संरक्षण, युवाओं को नशे के संजाल से बचाने आदि की दिशा में कार्य को गति देना होगा। निर्वतमान अध्यक्ष प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, लक्ष्मी अरोरा ने कहा कि क्लब चरणबद्ध ढंग से आगे बढ रहा है। । संचालन करते हुये अविनाश श्रीवास्तव ने क्लब के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चित्रांश क्लब अध्यक्षों की घोषणा के दौरान मुख्य रूप से अंकुर वर्मा, दिनेश श्रीवास्तव ‘मास्टर साहब’, सतीश सिंघल, राजेश ओझा, विजय लक्ष्मी सिंह, उमंग शुक्ला, अतुल चित्रगुप्त, आशीष श्रीवास्तव, रंजीत श्रीवास्तव, अमृत पाल ‘सनम’, रेखा चित्रगुप्त, संध्या दीक्षित, शीला पाठक, प्रीति श्रीवास्तव, सुमन गुप्ता, राहुल श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, सविता, प्रतिमा, संज्ञा श्रीवास्तव, सुमन रानी श्रीवास्तव, प्रतिभा श्रीवास्तव, किरन पाण्डेय, रागिनी गुप्ता, अपराजिता सिन्हा, रणदीप माथुर, दीपू श्रीवास्तव, मुजीब खान, अंशुल आनन्द, अतुल श्रीवास्तव ‘दद्दुल’ अवनीश सिंह, जी. रहमान, डा. कृष्ण कुमार प्रजापति, अविलेन्द्र श्रीवास्तव, सूरज प्रजापति, भावेष पाण्डेय, सूर्य नरायन गुप्त, डा. कुलदीप सिंह, जय प्रकाश उपाध्याय, डा. वीरेन्द्र त्रिपाठी, अपूर्व शुक्ल, भक्ति नरायन, राजेश मिश्र, अजीत श्रीवास्तव ‘राज’, पीयूष सचदेवा, दिनेश श्रीवास्तव, सचिन शुक्ल, कमलेश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, अमरेश पाण्डेय, मनोज श्रीवास्तव, उदयशंकर श्रीवास्तव, के साथ ही क्लब के अनेक पदाधिकारी, सदस्य और अनेक सामाजिक संगठनोंे के लोग उपस्थित रहे। ईएमएस / 26 दिसम्बर 25