बस्ती (ईएमएस)। समस्त हिन्दू समाज को संगठित करने तथा सनातन संस्कृति के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आगामी रविवार को सावित्री सिंह स्मारक इंटर कॉलेज भदावल के प्रांगण में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन करने के उपरांत विशाल मोटरसाइकिल जागरूकता रैली निकाली गई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। आचार्यों द्वारा कराए गए पूजन-अर्चन में उपस्थित श्रद्धालुओं ने सनातन धर्म की एकता, संस्कृति की रक्षा और समाज को संगठित रखने का संकल्प लिया। भूमि पूजन के पश्चात आयोजकों ने आगामी सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी साझा किए। रैली सावित्री सिंह इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर भदावल, तपसी धाम, जगदीशपुर, तिनौता, ऊभाई, जोगापुर, मिर्जापुर, बनियाजोत, खम्हरिया सुजात से होकर पुनः सावित्री सिंह इंटर कॉलेज पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार युवाओं एवं सनातन बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भगवा ध्वजों से सजी बाइकों और जयघोषों से पूरा क्षेत्र भगवामय हो उठा। रैली के दौरान जय श्रीराम, भारत माता की जय और संगठित हिन्दू - समर्थ भारत के नारों से वातावरण गूंजता रहा। रैली में शामिल लोगों ने पूरे क्षेत्र में लोगों से आगामी रविवार को विराट हिंदू सम्मेलन में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील किया। रैली में मुख्य रूप से लालबहादुर सिंह, जिला प्रचारक राघवेन्द्र, प्रमोद, गिरजेश सिंह, रवीश मिश्र, वेद प्रकाश मिश्र, राकेश सिंह, प्रवीन सिंह, प्रमोद सिंह, श्याम सिंह, आनन्द सिंह, बिपिन सिंह, सूर्य प्रकाश ओझा, श्यामधर सिंह, रवि सिंह, आदित्य सिंह, अरूण सिंह, वेद तिवारी, रामगोविन्द प्रधान, ऋषि सिंह, चिन्मय राय, उमंग, मयंक, साहूल, जीतबहादुर सिंह, उदय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। ईएमएस / 26 दिसम्बर 25