इन्दौर (ईएमएस) बिजली मीटर की जांच और बकाया बिल का तकादा करने पहुंचे बिजली कंपनी के कर्मचारी से गालीगलौज करने व धमकाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित गांधी पैलेस कॉलोनी का है। बिजली कंपनी कर्मचारियों केस अनुसार न्यू गांधी पैलेस में सिद्दीक खान का नाम बकायादारों की सूची में है। रिकॉर्ड में 630 रुपए का बिल दर्शाया जा रहा था, जबकि मौके पर मीटर बंद और पैनल जला हुआ मिला। इसी गड़बड़ी की जांच और बकाया वसूली के लिए कर्मचारी लखन मालवीय कनेक्शनधारी के घर पहुंचे और जांच की बात की तों सिद्दीक खान ने उन्हें गालीगलौज के साथ धमकी दी वहां उसके भाई अनवर खान ने भी उन्हें धमकाता सोशल साइट्स पर बदनाम करने की धमकी दी। इस दौरान मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति भी खुद को पत्रकार बताते उन पर दबाव बनाता रहा। घटना के बाद कर्मचारी चंदन नगर थाने पहुंचे, लेकिन शिकायत दर्ज करने में देरी से नाराज होकर आउटसोर्स कर्मचारी थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। काफी देर चली बहस और हंगामे के बाद आखिरकार पुलिस ने सिद्दीक खान और अनवर खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 (ए), 351(3) और 356 (3) में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 26 दिसंबर 2025