खेल
27-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिग्गज पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले और पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का कहना है कि आईपीएल 2026 के शुरुआती सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) शायद ही वेंकटेश अय्यर को अंतिम ग्यारह में शामिल करे। कुंबले के अनुसार इसका कारण है कि टीम के पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और वह पहले उन्हें अवसर देना चाहेगी। वेंकटेश को इस बार आरबीबी ने मिनी नीलामी में 7 करोड़ रुपए में खरीदा था जबकि पिछली नीलामी में इसे केकेआर ने 23 करोड़ से अधिक की राशि में खरीदा था। आरसीबी ने इस बार नीलामी में केकेआर को पीछे छोड़कर वेंकटेश को अपने साथ जोड़ा था। फ्रेंचाइजी ने इसके अलावा जैकब डफी और मंगेश यादव समेत कई खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम को और बेहतर बनाया है।। ‘कुंबले ने कहा, ‘वेंकटेश अय्यर के लिए शुरुआती एकादश में जगह बनाना कठिन होगा। इसका कारण है कि आप जीतने वाली टीम में संदेह पैदा नहीं करना चाहते। इसी सोच के चलते फ्रेंचाइजी ने रवि बिश्नोई पर बोली नहीं लगाई जिससे सुयश शर्मा को अपनी जगह को लेकर संशय न रहे। भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय बांगड़ ने भी कहा कि इस बात पर सवाल उठ सकता है कि अय्यर को शुरुआती एकादश में जगह मिलेगी या नहीं लेकिन टीम के पास एक शानदार विकल्प है। उन्होंने कहा, ‘अय्यर पर पिछले सत्र से ही सबकी नजरें टिकी हुई थीं। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका आत्मविश्वास साफ दिखता है।। ईएमएस 27 दिसंबर 2025