खेल
27-Dec-2025
...


रियो डी जेनेरो (ईएमएस)। ब्राजील के उभरते हुए टेनिस खिलाड़ी जोआओ फोन्सेका का लक्ष्य नये साल में विश्व के शीर्ष 15 पुरुष टेनिस खिलाड़ियों में जगह बनाना है। फोन्सेका चाहते हैं कि वह नये साल में तेजी से आगे आयें। इस खिलाड़ी ने साल 2025 में दो खिताब जीते हैं। ये एटीपी टूर पर उनका पहला सत्र था और अब नये सत्र में भी वह ये सिलसिला आगे बढ़ाना चाहते हैं। फोन्सेका ने कहा, मेरा इरादा दुनिया के शीर्ष 15 खिलाड़ियों में जगह बनाने का है। यह कठिन है पर मैं इसके लिए प्रयास करुंगा। मैं बिना उतार-चढ़ाव के लगातार अच्छे परिणामें पर भी ध्यान दूँगा। गौरतलब है कि फोन्सेका ने इस साल 113वीं रैंक से शुरुआत की थी पर ब्यूनस आयर्स (एटीपी 250) और बेसल (एटीपी 500) में जीत के बाद वह लंबी छलांग लगाकर 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं साल 2025 में वह फ्रेंच ओपन और विंबलडन में तीसरे राउंड तक पहुंचे जो एक बड़ी उपलब्धि रही है। उन्होंने टेनिस के अलावा नए साल को लेकर कुछ अन्य लक्ष्य के बारे में भी बताया। फोन्सेका ब्राजील के एकमात्र पुरुष ग्रैंड स्लैम सिंगल्स चैंपियन गुस्तावो कुएटर्न हैं के समान बनना चाहते हैं। ईएमएस 27 दिसंबर 2025