खेल
27-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय हॉकी के लिए साल 2025 शताब्दी वर्ष मिला-जुला रहा । पुरूष टीम ने एशिया कप जीता पर महिला टीम कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पायी। एशिया कप इस साल भारतीय हॉकी की सबसे बड़ी उपलब्धि एक दशक बाद एशिया कप हासिल करना है। इससे टीम को नये साल में 14 से 30 अगस्त तक नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले एफआईएच विश्व कप के लिए प्रवेश मिला है। भारतीय टीम ने उप-महाद्वीप में इस बार 15 गोल किये। इससे पहले एफआईएच प्रो लीग में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। घरेलू चरण में भुवनेश्वर में पांच मैच जीतने के बाद यूरोपीय चरण में वह 7 मैच हारी। अजलन शाह वहीं अजलन शाह कप में नए कप्तान डिफेंडर संजय की अगुवाई में भारत की युवा टीम ने रजत पदक जीता। छह साल बाद टूर्नामेंट खेल रही भारतीय टीम फाइनल में दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम से एक गोल से हारी पर उसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। इस टीम में हरमनप्रीत और मनप्रीत जैसे सीनियर नहीं थे। वहीं पुरूष जूनियर टीम ने इस महीने चेन्नई में जूनियर हॉकी विश्व कप में 9 साल बाद कांस्य पदक जीता। कांस्य के मुकाबले में अर्जेंटीना से दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए भारत ने 4-2 से जीत दर्ज की। नये साल में लक्ष्य अब भारतीय टीम का लक्ष्य नये साल में विश्व कप के अलावा जापान में एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतकर लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 के लिए जगह बनाना रहेगा। वहीं दूसरी ओर महिला टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टोक्यों ओलंपिक 2021 में चौथे स्थान पर रहने के बाद महिला टीम का प्रदर्शन लगातार नीचे आया है। टीम पिछले साल टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। इस साल भी प्रो लीग में टीम दो जीत और 11 हार के बाद अंतिम स्थान पर रही । वहीं सितंबर में एशिया कप फाइनल में चीन से 1-4 से हारकर विश्व कप के लिए भी प्रवेश हासिल नहीं कर पायी। वहीं जूनियर महिला टीम सैंटियागो में विश्व कप में दसवें स्थान पर रही। ईएमएस 27 दिसंबर 2025