अंतर्राष्ट्रीय
27-Dec-2025
...


ढाका,(ईएमएस)। बांग्लादेश में सांस्कृतिक आयोजनों पर बढ़ते हमलों के बीच एक और चिंताजनक घटना सामने आई है। फरीदपुर जिले में शुक्रवार की रात देश के मशहूर रॉक स्टार जेम्स (नागर बाउल) के कॉन्सर्ट के दौरान उपद्रवियों की भीड़ ने भीषण हमला कर दिया। यह हिंसक घटना फरीदपुर जिला स्कूल की 185वीं वर्षगांठ के समापन समारोह के दौरान हुई। हमले के बाद मची अफरातफरी और सुरक्षा कारणों के चलते प्रशासन को बीच में ही कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय लेना पड़ा। घटनाक्रम के अनुसार, रॉक स्टार जेम्स रात करीब 9:30 बजे मंच पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए तैयार थे। कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में छात्र और संगीत प्रेमी मौजूद थे। इसी दौरान बाहरी लोगों के एक बड़े समूह ने जबरन कार्यक्रम स्थल में घुसने का प्रयास किया। जब सुरक्षाकर्मियों और आयोजकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो भीड़ उग्र हो गई। हमलावरों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और संगीत आयोजनों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मंच की ओर पत्थर, ईंटें और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। उपद्रवियों का मुख्य उद्देश्य मंच पर कब्जा करना और संगीत कार्यक्रम को रोकना था। इस अचानक हुए पथराव में कम से कम 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में अधिकांश फरीदपुर जिला स्कूल के छात्र और स्वयंसेवक शामिल हैं, जिन्हें सिर, हाथ और पैरों में चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने बेहद आक्रामक रुख अपना रखा था, जिससे मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सिंगर जेम्स को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और वहां से बाहर निकाला। हालांकि, मौके पर मौजूद छात्रों और स्कूल के पूर्व छात्रों ने साहस दिखाते हुए उपद्रवियों का कड़ा विरोध किया, जिसके बाद हमलावर पीछे हटने पर मजबूर हुए। इसके बावजूद तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए आयोजन समिति के संयोजक डॉ. मोस्तफिजुर रहमान शमीम ने रात करीब 10 बजे जिला प्रशासन के निर्देश पर आधिकारिक रूप से कॉन्सर्ट रद्द करने की घोषणा की। कार्यक्रम की प्रचार एवं मीडिया उप-समिति के संयोजक राजिबुल हसन खान ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी थीं, लेकिन इस अप्रत्याशित हमले ने जश्न के माहौल को मातम और डर में बदल दिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे कौन से विशिष्ट समूह सक्रिय थे, लेकिन स्थानीय सूत्रों का कहना है कि संगीत और सांस्कृतिक गतिविधियों का विरोध करने वाले कट्टरपंथी तत्वों ने जानबूझकर इस प्रतिष्ठित स्कूल के कार्यक्रम को निशाना बनाया है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। वीरेंद्र/ईएमएस/27दिसंबर2025