- दुर्गूकोंदल ब्लॉक में लगातार तीसरा प्रदर्शन - ग्रामीणों ने शेड निर्माण भुगतान के लिए किया धरना। कांकेर(ईएमएस)। दुर्गूकोंदल ब्लॉक में चार दिनों के भीतर अलग-अलग मांगों को लेकर लगातार तीसरे प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा। 23 दिसंबर को पूर्व विधायक देवलाली दुग्गा ने धान बिक्री में किसानों को हो रही समस्याओं और टोकन न कटने के खिलाफ तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था। इसके बाद 25 दिसंबर को सरपंचों ने खनिज न्यास निधि से निर्माण कार्य स्वीकृति नहीं मिलने पर चक्काजाम किया। ग्राम आमागढ़ के ग्रामीणों ने बाजार शेड निर्माण कार्य के भुगतान नहीं होने के विरोध में जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों को सोमवार तक चेक जारी करने का आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के शेड निर्माण कार्य के लिए खनिज न्यास निधि से राशि स्वीकृत हुई थी, लेकिन जनपद पंचायत कार्यालय भुगतान नहीं कर रहा है। पहले सरपंच को चेक जारी किया गया था, जिसे बाद में सीईओ ने वापस ले लिया। निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है, फिर भी भुगतान नहीं किया गया। सरपंच शिवलाल ध्रुव ने बताया कि जिला पंचायत से 19 लाख रुपए स्वीकृत हैं और निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत हानपतरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना नेता महेश वासुदेव शेड निर्माण को लेकर विवाद कर रहे हैं, जबकि असली निर्माण कार्य ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मांग बिलकुल जायज है और जल्द से जल्द शेड निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत राशि जारी की जाए, ताकि कार्य पूरी तरह पूरा हो सके। ईएमएस(राकेश गुप्ता)27 दिसम्बर 2025